किसान पावर कल्टीवेटर इस लिए खरीदते हैं ताकि उनका काम आसान हो सके। लेकिन इससे क्या आपका काम आसान होता भी है या नहीं आइए जानते हैं।

इस मशीन से जब आप खेत में काम करेंगे तो आपको हाथ में कंपन या थरथराहट महसूस करेंगे। इस मशीन से आपको बहुत थरथराहट महसूस होती है। 

यह मशीन इस्तेमाल करते हुए बहुत ज्यादा उछलती है और एक दिशा में यह मशीन नहीं चलती है। 

इस मशीन का एक दिशा में नहीं चलने का यह मुख्य कारण है कि इसकी दिशा ब्लेड निर्धारित करते हैं, इस वजह से ऐसा होता है। 

जिस दिशा में ब्लेड काम करता है उससी दिशा में यह मशीन चलने लगती है। 

इसलिए इस मशीन को कंट्रोल करने में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और निराई करने में परेशानी होती है।

इस मशीन की सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि ये सही तरह से  कंट्रोल नहीं होती है और इधर उधर भागती रहती है।

किसान भाइयों जब भी आप ये मशीन को खरीदना चाहें तो इस भ्रम में ना रहे हैं की जुताई करने आपको कोई परेशानी नहीं होगी। जब कभी भी आप ये मशीन को खरीदते हैं तो पहले उस मशीन का एक बार डेमो देख लें ताकि बाद में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।