आज हम आपको बताएँगे की हाइड्रोपोनिक्स क्या होता है और इसके क्या लाभ होते हैं। मिट्टी रहित खेती यानी हाइड्रोपोनिक्स कि मदद से आपको प्रति एकड़ 25 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है। क्योंकि इस तकनीक से खेती करने में कम लागत लगती है और मुनाफा अधिक कमाया जा सकता है।

हाइड्रोपोनिक्स  का मतलब होता है बिना मिट्टी के खेती करना। केवल पानी में या बालू अथवा कंकड़ों के बीच नियंत्रित जलवायु में बिना मिट्टी के पौधे उगाने की तकनीक को हाइड्रोपोनिक कहते हैं। 

हाइड्रोपोनिक्स के प्रकार- 

हाइड्रोपोनिक्स दो प्रकार का होता है। सबसे पहला प्रकार होता है सिम्प्लफ़ाइड हाइड्रोपोनिक्स और दूसरा होता है कमर्शल हाइड्रोपोनिक्स। कमर्शल हाइड्रोपोनिक्स में आपको पोलीहाउस के अन्दर एक बड़ा सेट-अप करना होता है। सिम्प्लफ़ाइड हाइड्रोपोनिक्स में कोकोपिट में चीजों को उगाया जाता है। 

कमर्शल हाइड्रोपोनिक्स की मुख्य बात यह है कि इसमें ना तो कोई रसायन इस्तेमाल करना पड़ता है और साथ ही में इसमें पानी की भी बहुत अधिक बचत होती है। कमर्शल हाइड्रोपोनिक्स के लिए आपको एक सोलर पैनल लेना होता है। सोलर पैनल से डी.सी वोल्टेज़ (D.C voltage) की सप्लाई आपको एक तार की मदद से बैटरी में पहुंचानी होती है, जिससे बैटरी चार्ज हो जाती है। एक छोटा पम्प पानी के दबाव को ऊपर की तरफ पाइप में ले जाता है और पाइप में पानी बहता रहता है।

हाइड्रोपोनिक्स खेती के फायदे- 

इस तकनीक की सहायता से बहुत कम लागत में अधिक मुनाफ़ा कमाया जा सकता है। 

पारम्परिक खेती के मुकाबले इस प्रकार की खेती में पानी बहुत कम लगता है। 

हाइड्रोपोनिक्स   में मिटटी का इस्तेमाल नहीं किया जाता इसलिए पौधे मिटटी से सम्बन्धित किसी बिमारी का शिकार नहीं होते और इसीलिए इसमें पौधों को कीटनाशक जैसे रसायनों की आवश्यकता नहीं पड़ती जिसका सीधा असर पौधे से उगने वाले अनाज की क्वालिटी पर पड़ता है यानी क्वालिटी उतम रहती है।

हाइड्रोपोनिक्स  से घर के छत पर भी खेती किया जा सकता है और सिर्फ खेती ही क्यों यदि जगह कम है तो सिर्फ खुद के लिए भी आर्गेनिक सब्जिया उगाई जा सकती है।