किसान भाइयो जल ही जीवन है आज हम आपको आज एक ऐसी चीज बताने वाले है जिससे आप अपने खेत में बहुत आसनी से पानी कर सकते है जभी भी हमारे किसान भाइयो को खेत में पानी करना पड़ता है तो उन्हें फावड़े से भरा( नाली) में खोद कर पानी करना पड़ता है।


पर अब ऐसा नहीं है , आप बस हाथ भर के इशारे से अपने खेत में पानी कर सकते है।इसके लिए आपको अपने टूबवेल या सुबेर्सिबले की डिलीवरी पाइप से पाइप जोड़ कर उससे मिटटी में दबा कर खेत तक ले जाना है।


जिस खेत में आपको पानी करना है वह पर नोजजेले लगवा सकते है , उस नोजजेले को आप जब खेत में पानी चलना हो तो खोल सकते है या जब बंद करना हो तो उससे बंद कर सकते है। किसान भाइयो इस तरीके में आपका जयादा खर्च नहीं आता , 100 मीटर की अगर पाइप आप डालते है तो करीब 4 हज़ार रूपए में ये आप लगवा सकते है और अगर आप हिसाब लगवाए तो आपका भरा ( नाली) में घास की कटाई में 2 साल में इतना खर्च आ जाता है।


किसान भाइयो यह समय तकनीक का है मेहनत का नहीं , तो अपनाये ये तरीक सिंचाई का।




चलिए इसके हम आपको फायदे बता देते है

1.आपको हर महीने भरे( नाली) से घास साफ़ नहीं करना पड़ेगा।

2.जयादा मेहनत की जरुरत नहीं होगी , कोई बच्चा या बूढ़ा भी खेत में सिंचाई कर पायेगा।

3.आप बराबर बराबर कई खेतो में सिंचाई कर सकते है।

4.आप इससे पानी की बचत करते है , करीक 5 प्रतिशत।

5.आपका पानी दूसरे खेतो में नहीं टूटेगा , आप भविष्य में इससे रेनगन या ड्रिप भी जोड़ सकते है बिना किसी फालतू के खर्चे में।


रेनगन



तो किसान भाइयो ये थे इस्सके अनेक फायदे , तो अगर आप भी चाहते है आराम से काम करना तो आपनाये ये तरीका।