बाकी किसान भी इस युवा से सीख लेकर खेती से बेहिसाब मुनाफा कमा सकते हैं। सबसे हैरानी कि बात ये है कि ये युवा किसान सिर्फ 3 एकड़ ज़मीन से ही इतनी ज्यादा कमाई ले रहा है। इस युवा किसान का नाम विभोर है और ये जयपुर का रहने वाला है। विभोर का कहना है कि उन्होंने कुछ समय पहले एक गिर गाय के फार्म की शुरुआत की थी। अब ये किसान करीब 25 तरह की सब्ज़ियों की खेती भी कर रहा है।

युवा किसान सीधा ग्राहकों को गिर गाय का शुद्ध देसी दूध, घी और साथ में शुद्ध और कैमिक्ल रहत तरीके से उगाई गयी सब्ज़ियां बेचता है। यानि ये किसान पशुपालन के साथ साथ आर्गेनिक खेती कर सीधा ग्राहकों तक अपनी उपज को पहुंचाकर इतना बढिया मुनाफा ले रहा है। इसी तरह अगर किसान सीधा ग्राहकों को शुद्ध प्रोडक्ट बेचें तो एक तो अच्छी कीमत मिलेगी और साथ ही किसानो को फसल बेचने के लिए मंडियों में नहीं जाना पड़ेगा।

विभोर जी की खास बात बता दे कि उन्होंने सिर्फ गिर गाय की डेयरी शुरू की थी पर मात्र 1 साल के अंदर ही उन्होंने उनके पास जो बिना उपजाऊ जमीन थी उससे लेवल कर और ड्रिप सिंचाई से मल्टी-लेयर आर्गेनिक खेती शुरू की। एक और खास बात यह है कि यह पानी की बहुत कमी होने की वजह से ड्रिप से सिचाई करते है और उससे पैदावार भी ज्यादा लेते है।>

विभोर का कहना है कि उनके फार्म का दूध 100 रुपए लीटर और घी 2500 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है। साथ में ये किसान अपनी 3 एकड़ ज़मीन में मल्टीलेयर फार्मिंग करके सब्ज़ियां और चारा भी ऊगा रहा है। इस किसान ने साबित कर दिया है कि अगर किसान चाहें तो बहुत कम जगह से भी लाखों कमा सकते हैं।इस किसान से खेती से अच्छी कमाई का फार्मूला जानने के लिए निचे दी गयी वीडियो देखें

विभोर जी के नंबर के लिए क्लिक करें

 

 

िभोर जी के नंबर के लिए क्लिक करें

 

यह जानकारी आपको कैसी लगी कॉमेंट में जरूर बताइये!!