आज कल ज्यादातर किसान बड़े बड़े ब्रांड्स के लिए डेयरी फार्म चला रहे हैं और ज्यादातर दूध ब्रांड्स को ही बेचते हैं जिसके कारण उन्हें दूध का रेट बहुत कम मिलता है। लेकिन ये किसान अपना दूध सीधा कस्टमर को बेच कर इतनी अच्छी कमाई कर रहा है। इस किसान का नाम ललित त्यागी है और इस किसान का कहना है उनके बापदादा भी डेयरी फार्मिंग का काम ही करते थे।

आपको यह भी बता दे कि ललित त्यागी जी जल्द ही अपने दूध और घी की ब्रांड के साथ भी बिक्री शुरू करने जा रहे है। ललित जी के पास 25 एकड़ खेती भी है जिसमे वो गेहू ,धान, गन्ना सरसो आदी की बुवाई करते है। अगर देखे तो यह लाजवाब है कि वह अकेले यह सब इस काम उम्र में संभाल पा रहे है।

ललित जी से सीधे घी खरीदना है तो आप नीचे कमेंट भी कर सकते है।

आखिर ऐसे कौनसे बदलाव कर ये युवा किसान अपने ही गांव में डेयरी फार्मिंग से इतनी कमाई कर रहा है इसके बारे में जानकारी के लिए निचे दी गयी वीडियो देखें 

पहले से चल रहे फार्म को ही उन्होंने संभाला है और बहुत बढ़िया कमाई कर रहे हैं। जहां एक ओर आज के युवा विदेश या फिर बड़े शहर शहरों में नौकरी करना चाहते हैं वहीँ इस युवा किसान ने डेयरी फार्मिंग को चुना और अपने अनुसार बदलाव कर डेयरी फार्म को सफल बनाया और आज कम से कम 70 से 80 हज़ार रुपए प्रति महीना कमा रहा है।

 

सीधे किसान उत्पाद खरीदें और बेचें / Buy and Sell Farmer Product Directly