लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रैक्टर कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो कि खासकर छोटे किसानों के लिए कम कीमत के छोटे ट्रैक्टर ही बनाती है। आपको बता दें कि इस कंपनी का नाम Captain है और ये करीब 25 साल से छोटे ट्रैक्टर बना रही है। आज हम आपको इसी कंपनी के छोटे ट्रैक्टर के बारे में जानकारी देने वाले हैं। (But today we are going to give you information about a tractor company that makes small tractors of low price especially for small farmers to make Agricultural Revolution. Let me tell you that the name of this company is Captain and it has been making small tractors for almost 25 years. Today we are going to give you information about the small tractor of this company, which company is making by keeing importance of agriculture in mind.)

कंपनी का मानना है कि हमारे देश में ज्यादातर छोटे और सीमांत किसान हैं जो कि बड़ा ट्रैक्टर नहीं खरीद पाते इसीलिए उनका लक्ष्य कम कीमत वाले छोटे ट्रैक्टर बनाना है और देश के हर किसान तक ट्रैक्टर को पहुंचाना है। ये कंपनी 20HP, 25 HP, 28 Hp ट्रैक्टर बनाती है और सभी अलग अलग वरिएन्ट यानि 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव में उपलब्ध हैं। (The company believes that there are mostly small and marginal farmers in our country who are unable to buy big tractors, hence their goal is to make small tractors with low prices and to extend the tractor to every farmer in the country. This company manufactures 20HP, 25 HP, 28 HP tractors and is available in all different variants ie 2 wheel drive and 4 wheel drive.)

25 H.P में 250 DI 4WD ट्रेक्टर है वो स्पेशल में गन्ने के लिए बनाया गया है जिसमे उससे जाल से कवर किया हुआ जिसकी मदद से आसानी से गन्ने के बीच मे भी चला सकते है यह खास ट्रेंच विधि और दूरी पे जो गन्ने की बुवाई करते है उनके लिए है। (25 HP has 250 DI 4WD tractor, it is specially made for sugarcane, which is covered by a mesh, with the help of which can easily run between sugarcane, this special trench method and the distance that cane is sown. Is for them.)

 

भारत मे करीब 150 डीलर है जहाँ से आप यह ट्रेक्टर ले सकते है और इसके कुछ ट्रेक्टर सरकार से Subsidy भी के लिए भी मानक पूरे करता है।इनके पास 60 से ज्यादा अलग अलग इम्पलमेंट है जो इनके पास है मतलब आपको कही से भी चीजे खरीदने की जरूरत नही है, यह ज्यादातर इम्पलमेंट Captain के लिए ही है। यह एक साल या 600 घण्टे की वारंटी भी है जो पहले हो जाये और स्पेयर पार्ट भी आप आसानी से ले सकते है। (There are about 150 dealers in India from where you can get this tractor and some of its tractor also meets the standard for Subsidy from the government. They have more than 60 different Implements which they have, you have to buy things from anywhere. No need, this is mostly for the Implementation Captain. It is also a one-year or 600-hour warranty that comes first and you can easily take the spare part.)

खास बात ये है कि इन ट्रैक्टर्स में पावर स्टेरिंग वैरिएन्ट भी उपलब्ध हैं। captain के 25 Hp ट्रैक्टर की बात करें तो इस ट्रैक्टर में खासकर गन्ना किसानों के लिए केबिन जैसे दिखने वाला केज लगाया गया है। ये मिनी ट्रैक्टर देखने में काफी शानदार है और ये 4 व्हील ड्राइव में आता है। ये ट्रैक्टर आप सिर्फ 390000 रुपए में खरीद सकते हैं। इन ट्रैक्टर्स के बारे में पूरी जानकारी के लिए निचे दी गयी वीडियो देखें (The special thing is that power steering variables are also available in these tractors. Talking about the captain's 25 Hp tractor, this tractor has a cabin-like cage, especially for sugarcane farmers. This mini tractor is great to see and it comes in 4 wheel drive. You can buy these tractors for just Rs 390000. For full information about these tractors, watch the video)

Contact Number प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

अगर आपको इस बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो कृपया हमें टिप्पणी अनुभाग में बताएं। 
(If you need more info on this please let us know in comment section.)

Click Here to See More Kheti Jankari: https://hellokisaan.com/kheti-jankari

Click Here to See More Kheti News: https://hellokisaan.com/news

अपना उत्पाद बेचो।/Sell Your Product.: https://hellokisaan.com/sell-product