वैसे तो ऐसे कई पेड़ है जिनसे अच्छा पैसा कमा सकते हैं जैसे कि सागवान का पेड़ और सफेदा आदि, इन दोनों पेड़ों की मांग बहुत है पर इनके फायदे हैं तो नुकसान भी हैं- सागवान तैयार होने में 25 साल का समय लेता है और सफेदा के पेड़ को पानी की बहुत आवश्यकता पड़ती है। जिस वजह से ये खेत की नमी को सोख लेता है जिससे फसल पर प्रभाव पड़ता है। तो ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में एक ऐसे पेड़ के बारे में बताएंगे। जिससे आप अपनी फसल के साथ खेतों में लगाकर कम समय में ही करोड़ों की कमाई कर सकते हैं।

कैसे लगाएं मालाबार नीम का  पेड़:-

मालाबार नीम के 4 एकड़ में 5 हजार पेड़ लगा सकते है, जिसमें से 2 हजार पेड़ खेत के बाहर वाली मेड़ पर और 3 हजार पेड़ खेत के अंदर मेड़ पर लगा सकते हैं।


कितनी होगी कमाई:-

मालाबार नीम के पेड़ों की लकड़ी को 8 वर्ष के बाद बेच सकते हैं। आप इसकी खेती कर 4 एकड़ में करके आसानी से 50 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। 

मालाबार नीम का पेड़:-



यह मालाबार नीम का पेड़ है जो साधारण नीम से थोड़ा अलग होता है. इसकी खेती सभी तरह की मिट्टी में आसानी से की जा सकती है।

इसके लिए ज्यादा पानी की भी आवश्यकता नहीं पड़ती ये कम पानी में ही अच्छे से ग्रो कर सकता है।

इसका बीज मार्च व अप्रैल माह के दौरान बोना सबसे अच्छा माना जाता है।

यह पेड़ बहुत तेजी से विकास करता है।

मालाबार नीम की लकड़ी की भारतीय बाजारों में बहुत मांग होती है।

इसकी लकड़ी प्लाईवुड उद्योग (Plywood Industry) के लिए सबसे पसंदीदा प्रजाति मानी जाती है।

मालाबार नीम की हैं कई खासियत:-


- 05 साल में उपयोग के लायक तैयार हो जाती हैं मालाबार नीम की लकड़ियां

- 08 फीट की ऊंचाई तक बढ़ता है इसका पौधा एक साल में

- इसके पौधों में दीमक नहीं लगने से प्लाईवुड इंडस्ट्रीज में है इसकी सर्वाधिक मांग