जी हां, अंतरिक्ष में खेती (Growing in Space) कोई सपना नहीं रह गई है. लेकिन, चांद पर खेती (Plantation on Moon) की संभावना अभी सपने से कम भी नहीं ​है। पहले भी चांद पर खेती की कोशिश कर चुके चीन के नए महत्वाकांक्षी मून (Moon Mission) मिशन से क्या हाथ लगा?


चीन ने अपने मून मिशन (Lunar Mission of China) से चांद की सतह से सैंपल धरती तक लाने में तो कामयाबी हासिल कर ली है, लेकिन क्या उसकी महत्वाकांक्षा पूरी हुई? चांद से मिट्टी के जो नमूने (Lunar Soil Samples) चीन जुटा पाया है, अब उसके बारे में स्टडी की जाएगी कि चांद की सतह पर किस तरह का काम किया जाना संभव है। माना जा रहा था कि चांद की सतह पर चीन खेती या बागबानी (Vegetation on Moon) करने की फिराक में रहा।अब जाना और समझा जाएगा कि चांद की सतह मनुष्यों के लिए क्या संभावनाएं रखती है।


क्या चांद पर खेती मुमकिन है?

फिलहाल तो ऐसे आसार नहीं हैं। धरती पर जिस तरह की मिट्टी है, उससे बिल्कुल उलट चांद की मिट्टी में ​किसी किस्म के ऑर्गेनिक पोषक तत्व नहीं मिले हैं और वो मिट्टी बहुत सूखी है।चीन के मीडिया में वैज्ञानिकों के हवाले से आईं खबरों के मुताबिक चांद की मिट्टी को सब्ज़ियां या आलू उगाने के लिहाज़ से अनुकूल नहीं पाया गया है।


चीन की इस कोशिश से यह इतिहास तो बना ही कि पहली बार चांद पर कोई जैविक पदार्थ भेजकर कुछ उगाने की कोशिश की गई। दूसरी तरफ, नासा ने स्पेस में खेती की शुरूआत करने का श्रेय अपने नाम किया है. हालांकि चांद नहीं, इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में उसने यह कारनामा किया है। 


चीन के पहले अंतरिक्ष यात्री यांग लिवेई ने पिछले महीने कहा था कि उनके लोग अंतरिक्ष में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की शाखा खोल भी सकते हैं. यांग ने कहा, "अगर हम पार्टी की शाखा अंतरिक्ष में खोल दें तो यह दुनिया की सबसे ऊंची होगी।"