आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताने जा रहे हैं, जिनकी उम्र 90 साल है और जो आज भी रोज सुबह साढ़े चार बजे उठकर बेजुबान कुत्तों के लिए खाना बनाती हैं। वो रोज 120 आवारा कुत्तों के लिए खाना बनाती हैं। चलिए बताते हैं आपको उनकी कहानी, जिसको पढ़कर बेजुबानों के प्रति दुनिया के दिल में प्यार बढ़ता ही जा रहा है।

आप उन लोगों को जानते होंगे जिन्हें कुत्तों से बेइंतिहा मोहब्बत है। वो उनका खास ध्यान रखते हैं। कुछ होते हैं जो अपने कुत्तों का ध्यान रखते हैं, यानी कि सिर्फ और सिर्फ अपने पालतू कुत्तों का। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आवारा कुत्तों का ध्यान रखते हैं। जो बेजुबानों सड़क पर जिंदगी जी रहे हैं। 

उनके प्रति वो नेक काम करते हैं। ऐसी कई कहानियां सामने आ चुकी हैं जिसमें लोग गली के आवारा कुत्तों की मदद करने के लिए आगे आते हैं, उन्हें खाना खिलाते हैं, गर्मियों में पानी पिलाते हैं। क्योंकि इन बेजुबानों का कोई नहीं होता, अगर हम उनका ध्यान नहीं रखेंगे तो कौन रखेगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, एक 90 साल की दादी की कहानी, जो आज भी 120 आवारा कुत्तों के लिए खाना बनाती हैं और उनका ध्यान रखती हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 90 साल की एक बुजुर्ग महिला का विडियो, सोशल मीडिया यूजर्स का खूब दिल जीत रहा है पॉसइनपडल (Pawsinpuddle) इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस विडियो में यह दादी बिरयानी बनाती नज़र आ रही हैं इस विडियो को कुछ ही दिनों में 1.42 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है और 47 हज़ार से ज़्यादा लाइक भी मिले हैं


अब आप सोच रहे होंगे इस विडियो में ऐसी क्या खास बात है कि इस पर इतने लाइक और व्यूज आ रहे हैं तो आपका सोचना बिल्कुल ठीक है कि दरअसल खास बात बिरयानी बनाने में नहीं है बल्कि खास तो उसके पीछे की वजह है

गाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश) की रहनेवाली कनक सक्सेना हैं तो 90 साल की, लेकिन उनका जज़्बा और फुर्ती किसी युवा से कम नहीं। वह हर रोज़ सुबह उठती हैं और सीधा अपने घर की रसोई में जाती हैं, जहां वह न केवल अपने परिवार के लिए बल्कि 120 स्ट्रीट डॉग्स के लिए भी खाना बनाती हैं। कनक, ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारी से पीड़ित हैं और उनकी कई बड़ी सर्जरी भी हो चुकी है, लेकिन उन्होंने इन परेशानियों को अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी में बाधा नहीं बनने दिया।

वह कहती हैं कि इन कुत्तों को खिलाने से उन्हें जो खुशी और प्यार मिलता है, वही उनके स्वास्थ्य और सेहत का राज़ है। हालांकि ऐसा नहीं है कि उन्हें हमेशा से कुत्तों से लगाव रहा है। लेकिन जब उनकी पोती सना एक कुत्ते ‘कोको’ को घर ले आई, तो सब कुछ बदल गया।

कनक कहती हैं, “मुझे पहले कुत्तों से लगाव नहीं था। लेकिन सना जब एक कुत्ते को घर ले आई, तो मुझे धीरे-धीरे उससे लगाव होने लगा। मेरा दिन उसे खिलाने, उसके साथ खेलने और बस उसे प्यार करने में बीतने लगा। कुत्तों के प्रति मेरा नज़रिया पूरी तरह बदल गया। इसलिए जब सना ने गली के कुत्तों की देखभाल करना शुरू किया, तो मैं उसकी मदद करना चाहती थी। चूंकि मैं शारीरिक रूप से जाकर उन्हें खाना नहीं खिला सकती, इसलिए मैं उनके लिए खाना बनाकर संतुष्ट महसूस करती हूं।”

एक कुत्ते की मौत ने सोचने पर किया मजबूर:

फैशन डिज़ाइनिंग के अंतिम वर्ष में पढ़ रहीं 22 वर्षीया सना कहती हैं, ”हमारे घर के पास भोलू नाम का एक कुत्ता था। हम उसे कभी-कभार खाना खिलाते थे। उसकी मृत्यु ने मुझे बहुत प्रभावित किया। मुझे लगा कि बीमार स्ट्रीट डॉग्स को कैसे पहचानना है, इसके बारे में मुझे थोड़ा पता होता, तो मैं उसकी मदद कर पाती। उसी समय पहला लॉकडाउन लगा था। मेरे पिताजी और मैंने सोचा कि ये कुत्ते कैसे खाएंगे। चूंकि हम जानते थे कि लोग बाहर नहीं निकल सकते, इसलिए हमने जानवरों की मदद करने का फैसला किया।”

मार्च 2020 में, परिवार ने गाज़ियाबाद के वैशाली में एक सड़क पर 10-20 कुत्तों को खाना खिलाना शुरू किया। आज यह संख्या बढ़कर 120 हो गई है। खाना के अलावा, यह परिवार इन कुत्तों के टीकाकरण, दवाओं और आश्रय का भी ध्यान रख रहा है। शुरुआत में पिता-बेटी की जोड़ी पैकेज्ड फूड लाते और कुत्तों को खिलाते थे। लेकिन फिर कनक भी इनके साथ जुड़ गईं और कुत्तों को ताजा खाना देने के लिए कहा।


दादी के इस काम में जुड़ने के बारे में बात करते हुए सना कहती हैं, “यह देखना बहुत मज़ेदार है कि कैसे मेरी दादी, जिन्हें कुत्तों से कई लगाव नहीं था, वह पूरी तरह से एक डॉग लवर बन गई हैं और अब वह मेरे फोन पर उनके वीडियो देखे बिना सो नहीं सकतीं। वह हमारे घर में कोको को भी सबसे ज्यादा प्यार करती हैं। हम गली के कुत्तों को कुछ पैकेटबंद खाना दे रहे थे, लेकिन दादी और माँ उन्हें ताज़ा खाना देना चाहते थे। इसलिए उन्होंने घर पर खाना बनाना शुरू कर दिया।”

सना को हमेशा रहा कुत्तों से प्यार:

वह बताती हैं कि उनके घर में सबको कुत्तों का शौक है। उनकी पोती सना को हमेशा से कुत्तों से बहुत प्यार रहा है जबकि कनक को हमेशा से कुत्ते एकदम नापसंद थे। पर जब उनकी पोती घर में एक कुत्ता ले आयी तो शुरू-शुरू में तो उन्हें वह बिल्कुल पसंद नहीं था। पर फिर धीरे-धीरे उन्हें उससे प्यार हो गया। दरअसल अपने घर आए कुत्ते की देखभाल करते- करते उन्हें सारे कुत्ते पसंद आने लगे। और अब हाल ये है कि वह कहती हैं, “अब किसी भी कुत्ते को तकलीफ में देखती हूं तो मुझे बहुत कष्ट होता है।”


क्या है संस्था का काम?

इस संस्था के माध्यम से वह आवारा कुत्तों की देखभाल करती हैं। इस संस्था के द्वारा ना सिर्फ वह आवारा कुत्तों को खाना खिलाती हैं बल्कि साथ ही बीमार कुत्तों का इलाज कराया जाता और दिल्ली की हड्डी कंपा देने वाली ठंड में इन आवारा कुत्तों को गर्म कपड़े भी मुहैया कराए जाते हैं।

कैसे चलता है एनजीओ?

वह बताती हैं कि उनका ये एनजीओ पूरी तरह से उनके परिवार द्वारा ही संचालित है। वह उनके माता-पिता और दादी के साथ मिलकर ही सारा काम संभालती हैं। हालांकि वह कहती हैं कि जब भी कभी अधिक फंड की आवश्यकता होती है तो वह इंस्टाग्राम पर ‘फंड रेज़र’ की मदद से फंड जुटाती हैं। धीरे-धीरे उनका यह छोटा सा अभियान अब बड़ा हो रहा है। उनके कार्य को देखकर उनसे कुछ लोग अवश्य जुड़ते हैं।

खुद ही बनाती हैं वो खाना:

बता दें कि इनका नाम कनक है। ऐसा नहीं है कि दादी ने कोई कुक रख रखा है बल्कि वो खुद रोज अपने हाथ से इन कुत्तों के लिए खाना बनाती हैं। वो रोज नया-नया तरह का खाना कुत्तों के लिए बनाती हैं। वो ऐसा इसलिए करती हैं, ताकि कुत्ते रोज एक-एक तरह के खाने से बोर ना हो जाएं।


90 वर्षीय इस दादी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर उनकी पोती ने शेयर किया है। वो बताती हैं कि उनकी दादी के कई मेजर ऑपरेशन हो चुके हैं। वो कई बार बेडरेस्ट पर जा चुकी हैं लेकिन उन्होंने अपने और अपने इन प्यारे डॉग्स के बीच किसी तरह की मुश्किल हालात को नहीं आने दिया।

वो आज भी रोज सुबह साढ़े चार बजे उठती हैं और उनके लिए खाना बनाती हैं। पोती सना लिखती हैं कि हरेक डॉग को खिलाने के बाद जब मैं वापस आई तो दादी ने पूछा कि आज सबने अच्छे से खाया? सबको पसंद आया? तो मैंने उन्हें यह वीडियो दिखाया। उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई।

उनकी दुआ से है मेरी उम्र लंबी:

वो आगे लिखती हैं कि उनकी दादी की मानना है कि आज उनकी उम्र इतनी लंबी सिर्फ और सिर्फ उन बेजुबान डॉग्स के कारण हुई है। वो रोज दादी को दुआ देते हैं, वो कहती हैं कि बस मैं बनाऊं और ये खाएं बस यही मेरी खुशी है।