और इस से बची हुई खाद को आप फसल में इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके चलते आपको खेत में ज्यादा रासायनिक खाद डालने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इस प्लांट में सिर्फ गोबर और पानी डाला जाता है और गैस और खाद तैयार की जाती है। लेकिन इस सब के बाद भी हमारे देश में बायो गैस प्लांट ज्यादा सफल नहीं हो पाए।

यह भी पढ़े...

इसका कारण था कि किसानो को इससे निकली खाद को खेत तक लेजाना काफी महंगा पड़ता था। लेकिन दिल्ली के पल्लागांव के रहने वाले अभिषेक नाम के युवा किसान ने आपने घर के पास ऐसा गोबर गैस प्लांट बनवाया जिससे बनी खाद एक टैंक में इकठी होती है और खेत तक लेजाने का भी उन्होंने एक बढ़िए जुगाड़ बनाया।

खास बात यह भी है कि वो इससे निकलने वाली गैस को दूसरे घर भी प्रयोग कर कर रहे है जो उनके कुनबे के है और वो अपनी कैपेसिटी से कम चल रहा है वरना वो और लोगो को भी गैस कनेक्शन दे सकते है।

वह खाद वाले टैंक से मोटर लगा कर एक ट्रॉली में रखे हुए टैंक में वह खाद भरते हैं और उसे खेतों में ले जाते हैं। उनके इस जुगाड़ की मदद से वह प्लांट से बनी गैस भी घर पे बरत रहे हैं और खाद को भी खेतों तक आसानी से पहुंचा पा रहे हैं। इस सब में वह लेबर का खर्चा भी बचा पा रहे हैं। इसी तरह से आप भी इस जुगाड़ की मदद से गैस और खाद दोनों का उपयोग कर सकते हैं।

 

यहां क्लिक करके अभिषेक से संपर्क करें..

यह भी पढ़े...