रायबरेली के लैमन मैन:-

कहते हैं बड़ी सफलता हासिल करने के लिए कई बार बड़े जोखिम आपको उठाने पड़ते है। कुछ ऐसी ही कहानी उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर के आनंद मिश्रा की है। सालाना करीब 11 लाख रुपए का पैकेज छोड़कर नींबू की बागवानी कर रहे आनंद न केवल खुद छप्परफाड़ कमाई कर रहे हैं बल्कि यूपी हीं नही अन्‍य प्रदेश के दूर-दराज गांवों के किसानों और युवाओं को भी इसके गुर सिखा रहे हैं और उन्हें मालामाल करवा रहे हैं।


लैमन मैन ने क्‍यों चुनी नींबू की ही बागवानी:-

यूपी के लैमन मैन के नाम से मशहूर आनंद मिश्रा ने 13 साल मल्‍टीनेशन कंपनी में नौकरी की। इस दौरान वो जब भी अपने गांव जाते तो देखते उनका परिवार ही नहीं बल्कि बाकी किसान हर साल वर्षों से जो पारंपरिक खेती कर रहे हैं उससे उन्‍हें अधिक मुनाफा नहीं हो रहा। कई किसान ऐसे भी थे जो केवल अपने खेत की फसल से केवल लागत ही निकाल पाते थे। ये सब देखकर मन दुखी होता था। आनंद बताते हैं मैंने पहले काफी शोध के बाद पाया कि बागवानी में अच्‍छी कमाई हो सकती है, चूंकि केला, अमरूद, आंवला समेत अन्‍य फलों की बागवानी तो यूपी में प्रचलित थी लेकिन नींबू की खेती कोई नहीं कर रहा था। नींबू उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में दक्षिण भारत और दूर दराज के राज्‍यों से आता था इसलिए मैंने थाइलैंड के बीज रहित नींबू की खेती करने का निर्णय लिया।

Comments in this topic: