ऐसे मिलीं सुमन को लोकप्रियता-

दरअसल सुमन पारंपरिक मराठी भोजन बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर डालती है। उनके वीडियो को लाखों लोग देखते हुए पकवान बनाना सीखते हैं। बता दें कि सुमन को हिंदी बोलना या समझना नहीं आता, वो बस मराठी में वीडियो बनाती है। लेकिन फिर भी उनका हर वीडियो लाखों में देखा और शेयर किया जाता है। अभी तक सुमन 150 से अधिक पकवानों का वीडियो बना चुकी है। अभी हाल ही में उन्हें यूट्यूब ने “सिल्वर प्ले बटन प्राइस इन इंडिया” के अवार्ड से सम्मानित किया है।


पोता करता है चैनल हैंडल-

सुमन के यूट्यूब चैनल को उनके पोते यश पाठक हैंडल करते हैं, वो बताते हैं कि परिवार में कभी किसी ने नहीं सोचा था कि हम लोगों को किसी सेलिब्रिटी की तरह सम्मान मिलेगा। दादी जहां भी जाती है, कोई न कोई उन्हें मिल ही जाता है, जो उनका प्रशंसक होता है।

पाव भाजी से आया चैनल बनाने का विचार-

यूट्यूब चैनल बनाने का ख्याल किस तरह आया, इस सवाल के जवाब में यश कहते हैं कि एक दिन मजाक में ही हमने दादी को पाव भाजी रेसिपी के वीडियो दिखाए, तो दादी ने कहा इस से बढ़िया पाव भाजी मैं बना सकती हूं। हमने भी कह दिया तो कभी खिलाइये बनाकर, बस फिर क्या था, दादी ने दूसरे ही दिन पाव भाजी बनाकर हम सबको खिलाया। पाव भाजी सचमुच बहुत अच्छी बनी थी और हमने तय किया कि क्यों न यूट्यूब पर एक चैनल बनाया जाए।

Comments in this topic: