दोस्तों! इस भाई ने तो कमाल ही कर दिया। लगा रखी है ऐसी शानदार मेगा फैक्ट्री जिसमें खराब हो चुके ट्रैक्टर के टायर को एकदम नया कर दिया जाता है। या यूं कहे की यह मरे हुए टायर को जिंदा कर देते हैं। ये दिन भर में न जाने ऐसे कितने बेकार टायरों को नया करते हैं। यह सभी कार्य बड़ी-बड़ी मशीनों के द्वारा होता है। और नए टायर की कीमत से बहुत कम कीमत पर ही ये इस शानदार कार्य को अंजाम देते हैं। तो आईए जानते हैं नसीम भाई से वह कैसे करते हैं यह अद्भुत कमाल-



यदि अब आपके भी ट्रैक्टर या ट्रक के टायर पुराने और खराब हो चुके हैं तो उन्हें बेचने या फेंकने की जरूरत नहीं है। जहां नया टायर 30000 से 35000 का आता है, उससे बहुत कम लागत में पुराने खराब टायर को ही नया किया जा सकता है। सबसे पहले इस टायर को एक कटर मशीन पर रखकर टायर की सभी साइड बफिंग की जाती है। इसमें इसकी पुरानी परत को उतार देते हैं। बड़ी ही सफाई से टायर की गुड्डी घिसते हैं और टायर एकदम सपाट गोल हो जाता है। अब इस पर एक प्रकार के ब्लैक सॉल्यूशन का लेप किया जाता है जिससे इसका सूखापन खत्म होकर तरावट आ जाती है और इस पर रबड़ की पकड़ बहुत अच्छी हो जाती है। सॉल्यूशन करते टाइम इस पर पानी या तेल नहीं लगना चाहिए। लेप को सूख जाने के बाद इस पर रबड़ लगाते हैं। रबर को अच्छी तरह साइड में और ऊपर से सभी जगह से कवर किया जाता है। पहले रबड़ की एक पतली पट्टी उसके बाद चौड़ी पट्टी टायर पर चिपकाई जाती है। रबर लग जाने के बाद टायर को अंदर हाथ डालकर चेक किया जाता है कहीं इसमें कोई कांटा वगैरा तो नहीं उसके बाद इसमें ट्यूब, रिम, लंगोट आदि की अच्छे से फिटिंग कर हवा डालकर मशीन में जाने के लिए तैयार कर देते हैं। 



अब ये टायर जो एक प्रकार से अभी कच्चा है। इसको एक विशेष प्रकार की मशीन जो टायर के सांचे जैसी होती है में सेट कर देते है। उस मशीन में टायर 2 घंटे के लिए रखा जाता है। यह मशीन इस टायर पर अंदर ही स्टीम की बौछार करती है तथा टायर पर करीब 100 पोंड का प्रेशर देकर उसको नए टायर जैसे आकार में बदल देती है। टायर में बड़ी-बड़ी मजबूत गुड्डी का भी निर्माण हो जाता है, टायर में कहीं कोई जोड़ भी नहीं दिखता। इस प्रकार बड़ी सफाई से पुराने टायर के साथ चमत्कार हो जाता है कि आप पहचान ही नहीं सकते कि यह वही खराब टायर है, जो अब नया हो गया है। इस टायर की लाइफ भी नए टायर की भांति होती है जो 5-6 साल अच्छे से कार्य करता है। यदि कोई भाई इनसे संपर्क कर ना चाहता है तो इनका पता-शामली, दिल्ली रोड (हीरो होंडा एजेंसी के सामने) है। इनका मोबाइल नंबर 8954014428 है। ऐसे ही और अन्य ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ। धन्यवाद।।