आखिर क्यों भरना पड़ा भैंस के गोबर करने पर मालिक को 10,000 जुर्माना

29 Dec 2020 | others
आखिर क्यों भरना पड़ा भैंस के गोबर करने पर मालिक को 10,000 जुर्माना

ग्वालियर मे भैंस द्वारा सड़क पर गोबर करने का खामियाजा उनके मालिक को भुगतान पड़ा। नगर निगम ने मालिक पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। नगर निगम के अफसर मालिक के घर पहुंच गए और भैंस मालिक को 10 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। भैंस मालिक बेताल सिंह ने नगर निगम में जुर्माने की राशि जमा भी कर दी है। इसके बावजूद वह डरा हुआ है।घटना ग्वालियर के सिरौल रोड स्थित डीबी सिटी के पास की है जहां नगर निगम नई सड़क डलवा रहा है। सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था, तभी वहां पर पास में रहने वाले बेताल सिंह की भैंस आ गई। भैंस ने सड़क पर गोबर कर दिया। इसके बाद निगमायुक्त संदीप माकिन ने भैंस को सड़क से हटाने के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी व डब्ल्यूएचओ ने भैंस को हटाने की कोशिश की, लेकिन भैंस नहीं हटी।तीन बार कोशिश करने के बाद भी भैंस नहीं हटी। तभी वहां पर उनका मालिक बेताल सिंह आ गया। वह भैंसों को हांककर अपने साथ ले गया। इस पर निगमायुक्त ने सड़क पर गोबर कराने पर तत्काल जुर्माना करने का आदेश दिया। इसके बाद क्षेत्राधिकारी मनीष कन्‍नौजिया व वार्ड हेल्थ आफिसर धर्मेंद्र धीरज, बेताल सिंह के घर पहुंचे और उस पर 10000 रुपये का जुर्माना लगाया।क्षेत्राधिकारी मनीष कन्नौजिया ने बताया कि बेताल सिंह की भैसें सड़क पर घूम रही थीं। हमें कार्रवाई के निर्देश मिले, जिसके बाद जुर्माना लगाया गया। निगम अधिकारियों का कहना है कि अब उन लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा जिनकी वजह से सडक पर गंदगी होती है। इसके लिए निगम के अमले को सुरक्षा के लिए होमगार्ड के जवान भी दिए गए हैं।


आखिर क्यों भरना पड़ा भैंस के गोबर करने पर मालिक को 10,000 जुर्माना_1235

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About