किसान के खाते में आने वाली है PM Kisan योजना की सातंवी किस्त, ऐसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम

22 Dec 2020 | others
किसान के खाते में आने वाली है PM Kisan योजना की सातंवी किस्त, ऐसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम

उल्लेखनीय है कि PM Kisan Yojana केंद्र सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस कानून के तहत सरकार हर वित्त वर्ष में तीन बराबर किस्त में 6,000 रुपये की रकम किसानों के बैंक खातों में भेजती है। हालांकि, अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं या हाल में आपने इस योजना के लिए आवेदन किया है तो आप यह जानना चाह रहे होंगे कि इस स्कीम का लाभ आपको मिलेगा या नहीं।  

इस चीज का पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट पर इस योजना के लाभार्थियों की लिस्ट चेक करनी होगी।

आइए जानते हैं पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट कैसे चेक की जाती है।

1. इसके लिए आपको सबसे पहले PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

2. यहां 'Farmers Corner' में आपको 'Beneficiary List' दिखेगा। 

3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। 

4. नए पेज पर राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें और फिर 'Get Report' पर क्लिक कीजिए।

5. इस लिस्ट में आपको एक पेज पर कई लोगों के नाम नजर आएंगे। 

6. यह लिस्ट अल्फाबेटिक ऑर्डर में होती है। अतः आप अपने नाम के पहले अक्षर के हिसाब से इस लिस्ट में अपना नाम ढूंढ सकते हैं।

अगर आपका नाम इस लिस्ट में है तो आपको चिंता करने की बात नहीं है। सरकार द्वारा पैसे ट्रांसफर किए जाने के बाद आप 'Beneficiary Status' में जाकर आगे ट्रैक कर सकते हैं। आप इस ऑप्शन के तहत Aadhaar No, Account No और मोबाइल नंबर में से किसी एक नंबर के जरिए यह ट्रैक कर सकते हैं कि सरकार द्वारा भेजी गई किस्त की स्थिति क्या है। स्टेटस में अगर FTO is Generated and Payment confirmation is pending यह लिखा आता है तो आपको निश्चिंत हो जाने की जरूरत है। इसका मतलब होता कि सरकार ने आपके द्वारा दिए गए विवरण की पुष्टि कर ली है और देर-सवेर आपके अकाउंट में यह रकम आ जाएगी।


Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About