रोटेशन सेल्फी फ्लोर और पौध-ट्रे का कमाल

22 Aug 2024 | others
रोटेशन सेल्फी फ्लोर और पौध-ट्रे का कमाल

वीडियो बनाने से लेकर सेल्फी लेने तक की यह गजब तकनीक सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। जी हां दोस्तों! हम बात कर रहे हैं 360 डिग्री सेल्फी फ्लोर की, जिस पर मात्र खड़े हो जाने से चंद सेकंड में खूबसूरत बैकग्राउंड और बेहतरीन लाइटिंग के साथ वीडियो बन कर तैयार हो जाती है। इसी के साथ एक शानदार मेगा फैक्ट्री में तैयार हो रही पौधारोपण की प्लेटें जो मात्र सिंगल मशीन से मिनट में सैकड़ों की संख्या में तैयार हो जाती है। आये जानते हैं इन सभी प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग और प्रयोग के बारे में। 

रोटेशन सेल्फी फ्लोर और पौध-ट्रे का कमाल_3549


360 डिग्री सेल्फी: 

यह वास्तव में एक अद्भुत यंत्र है, जिस पर खड़ा व्यक्ति तो स्थिर रहता है; परंतु उसके चारों तरफ की बैकग्राउंड घूमती हुई प्रतीत होती है और वीडियो बड़े ही इफेक्टिव और रोचक ढंग से बनकर तैयार हो जाती है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग भी बहुत आसान है। इसके लिए कच्चे पदार्थ के रूप में स्टील या लोहे के पाइपों की आवश्यकता होती है, जिनको एक निश्चित व्यास में गोलाकार मोड लेते हैं। इसकी सपोर्ट और मजबूती के लिए बीच में छ: या आठ उपरोक्त लोहे के पाइप की पट्टियां बीच में वेल्ड कर देते हैं, जिससे यह गोलाकार 8 हिस्सों में डिवाइड हो जाता है।

रोटेशन सेल्फी फ्लोर और पौध-ट्रे का कमाल_3549


यह एक प्रकार का पहिए जैसा रिम बनकर तैयार हो जाता है। अब इसको रोटेट कराने के लिये बीच में अच्छी क्वालिटी का बेरिंग, मोटर तथा बेल्ट का विशेष विधि द्वारा संयोजन किया जाता है। इसी के साथ इसमें RGB लाइटों को बड़े ही सुंदर तरीके से लगाया जाता है। यह 8 हिस्सों में डिवाइड किया गया ऑक्टॉल फ्रेम दो पार्ट में रहता है, नीचे वाला बेस तथा ऊपर अपर पार्ट रहता है तथा इनके बीच में बैटरी, लाइटें आदि जुड़े होते है। इसी के साथ इस पर अप्पर पार्ट में प्लास्टिक का फ्लोर लगा देते हैं। इसमें एक होता है सेल्फी कंट्रोलर जो इसकी स्पीड, आगे तथा रिवर्स घूमना, लाइटें आदि को कंट्रोल करता है।

रोटेशन सेल्फी फ्लोर और पौध-ट्रे का कमाल_3549


इस तैयार हुए सेल्फी फ्लोर को अच्छे से चेक कर, फ्लाइट केस में डिलीवरी हेतु पैक कर देते हैं, जिसमें प्रॉपर फॉर्म वगैरह लगी होती है तथा बड़ी सेफ्टी के साथ पार्सल कर दिया जाता है। इसमें दो प्रकार के साइज आते हैं एक ढाई फीट और दूसरा तीन फीट का जो ऑक्टॉल या हैक्सल पार्ट में डिवाइड होते हैं। यदि कोई भाई इनसे संपर्क करना चाहे तो इनका मोबाइल नंबर 8700115696 हैं।


रोटेशन सेल्फी फ्लोर और पौध-ट्रे का कमाल_3549


पौधारोपण हेतु अद्भुत ट्रे:

छोटी-छोटी पौधे लगाने के लिए हमें ट्रे की आवश्यकता पड़ती है, जिसमें अच्छी खाद युक्त मिट्टी भरकर बीज डालें दें तो पौधा बड़ी ही जल्दी ग्रो करता है। इसी के साथ इन ट्रे में छोटी फसलें उगना भी सफल सिद्ध हो रहा है। यह विभिन्न प्रकार के आकार में आती है जो विशेष प्लास्टिक की बनी है तथा दो से 3 वर्षों तक गलती भी नहीं। इनको बनाने के लिए रॉ मैटेरियल्स हेतु रोल फॉम में मोटे प्लास्टिक पेपर की सीटें आती है। जिनको एक विशेष मशीन में लगा देते हैं, जिसमें आवश्यक आकर और डिजाइन के मोल्ड लगे होते हैं। इस मशीन में करीब 16 हीटर लगे हैं जो सीट को गर्म कर तथा प्रेशर डालकर ट्रे का आकार दे देती है जो एक बार में 98 पोर्शन वाली ट्रे बना देती है।


रोटेशन सेल्फी फ्लोर और पौध-ट्रे का कमाल_3549


इन बनी ट्रे के प्रत्येक पोर्शन में एक होल करने हेतु पंचिंग मशीन से पंच किया जाता है। इसके बाद निश्चित मात्रा में इनकी कटिंग की जाती है और सौ-सौ ट्रे का बंडल बनाकर, पैक कर मार्केट में सप्लाई करने हेतु तैयार कर देते हैं। जैसा कि आपने देखा भी होगा फ्लैट आदि क्षेत्र में छतों पर सब्जियां उगाई जाती है, उसके लिए इनका प्रयोग श्रेष्ठ है। यह विभिन्न आकार में आते हैं, इसी के साथ 5 इंच गहराई वाली गमले रूपी ट्रे भी उपलब्ध है। यदि कोई भाई इनसे संपर्क करना चाहे तो इनका मोबाइल नंबर 9650955810 है। 



Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970
आयुर्वेद के अनुसार भोजन करने के नियम
आयुर्वेद के अनुसार भोजन करने के नियम

आयुर्वेद, जो कि एक प्राचीन भारतीय

01/01/1970

Related Posts

Short Details About