जैसा कि सभी किसान भाई जानते हैं की खुले दूध की कीमत ₹18 लीटर तक आ गई है, इसलिए अगर आपको डेयरी बिज़नेस से पैसा कमाना है तो आपको दूध अपने ब्रांड के नाम से बेचना होगा। दूध को अपने ब्रेंड के नाम से बेचने के लिए आपको दूध को पैक करके बेचना होगा।


दूध को पैक करने वाली इस मशीन का नाम है मिल्क पाउच पैकिंग मशीन( Milk pouch packing machine )। यह मशीन 1 घंटे के अंदर ½ लीटर दूध के 2000 पैकेट पैक कर देती है यानी इसकी मदद से आप 1 घंटे में 1000 लीटर दूध को पैकेट में पैक कर सकते हैं। जिसकी एक्यूरेसी (Accuracy) 95% से 100% तक होती है। 

ऐसे करती है यह मशीन काम-

अब हम आपको बता देते हैं की यह मशीन कैसे काम करती है। सबसे पहले मशीन में थैली लगाई जाती है जिसमें दूध पैक होता है। और फिर ऊपर से निचे की तरफ थैली के अंदर दूध आता है और जब थैली में आधा लीटर दूध हो जाता है तो थैली के ऊपरी भाग पर एक गर्म सील पट्टी बंद हो जाती है। गर्मी, दबाव और समय का उपयोग करते हुए, एक मजबूत सीम बनाने के लिए प्रीमेड थैली की सीलेंट परतों को एक साथ बांधा जाता है और पैकेट कट कर बाहर निकल जाता है। यह मशीन 144डिग्री सेल्सियस पर काम करती है। 

एक थैली का बंडल 25 किलो का होता है जिसकी कीमत  ₹5000 होती है। एक मिल्क पाउच पैकिंग में 70 पैसे की लागत लगती है। इस मशीन की कीमत डेढ़ लाख रुपए से बारह लाख तक की होती है।