सभी किसान भाइयो के सामने सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है की हरे चारे को पूरी साल कैसे उपलब्ध किया जाए, और फिर क्या उस चारे की गुणवत्ता अच्छी है क्या उस चारे में प्रोटीन की मात्रा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है,तो इन सभी सवालों का एक ही जवाब है-सुपर नेपियर। इन सभी चारो की दिक्कत को ख़त्म करेगा ये सुपर नेपियर, जी हाँ दोस्तों एक ऐसा चारा जो एक बार लगाने से 5 साल तक चारे की पूर्ति करेगा। 


क्यों है सभी हरे चारो का राजा सुपर नेपियर:-

जैसे की अधिकतर किसान भाई हरे चारे के लिए अलग फसल उगाते है जैसे ज्वार ,बरसम,जई आदि और इन सभी हरे चारो की बुआई में, उसके बीज लाने में किसान भाइयो का बहुत पैसा खर्च होता है और फिर भी पुरे साल किसान भाई हरा चारा उपलब्ध नहीं करा पाते। परन्तु सुपर नेपियर एक ऐसा चारा है जिसको आप एक बार लगाके 5 सालो तक अपने पशुओ को खिला सकते हैं।


प्रोटीन से भरपूर:-


सुपर नेपियर में प्रोटीन की मात्रा भरपूर होने के साथ साथ ये खाने में बहुत स्वादिस्ट होता है। इसे पशु बिना सानी के भी खा सकते हैं। प्रोटीन की मात्रा अधिक होने के कारन पशुओ मे दूध की मात्रा भी बढ़ती है।

बुआई करने की सही विधि:-


वैसे तो किसान भाई इसको बहुत तरीको से बोते हैं परन्तु सुपर नेपियर को बोने की सही विधि जिसको हमने भी इस्तेमाल किया है और रिजल्ट अच्छा मिला है। सुपर नेपियर को बोने की सही विधि होती है जैसे हम ईंख(गन्ने) की बुआई करते है उसी तरह से खूड़ निकालके और खूड़ के ऊपर 2 फ़ीट की दुरी से नेपियर को लगाना चाहिए। 



5 साल तक चलेगा हरा चारा:-

सुपर नेपियर की सबसे ख़ास बात ये ही है की इसको एक बार लगाने से आप इसको 5 सालो तक इस्तेमाल कर सकते हैं। 5 सालो में होने वाली खेत की जुताई,बीजो मे लगने वाला पैसा सभी चीजों की बचत होती है।


निष्कर्ष :-

पशुपालकों को हरे चारे की सबसे ज्यादा परेशानी होती है, बरसीम, मक्का, ज्वार जैसी फसलों से तीन-चार महीनों तक ही हरा चारा मिलता है। ऐसे में पशुपालक नेपियर घास लगाकर चार-पांच साल तक हरा चारा पा सकते हैं। नेपियर घास की रोपाई करने का यह सही समय है। यह घास बीस से पचीस दिनों में तैयार हो जाती है। सुपर नेपियर लगाने की सही विधि के बारे में और अधिक जानने के लिए निचे दी गयी वीडियो को जरूर देखें।