वर्तमान समय में हर कोई पैसा कमाने के दो जरिए ढूंढ रहा है, चाहे वो आम आदमी हो या किसान। क्योंकि सिर्फ एक फसल की खेती करने से किसानों को भी फायदा नहीं हो रहा। ऐसे में ज्यादातर किसान फसल के साथ -साथ अपने खेतों में पेड़ लगाने की सोचते हैं पर मसला ये है कि उन्हें समझ नहीं आता है कि ऐसे कौन सा पेड़ लगाएं जिनसे वे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकें।


वैसे तो ऐसे कई पेड़ है जिनसे अच्छा पैसा कमा सकते हैं जैसे कि सागवान का पेड़ और सफेदा आदि, इन दोनों पेड़ों की मांग बहुत है पर इनके फायदे हैं तो नुकसान भी हैं- सागवान तैयार होने में 25 साल का समय लेता है और सफेदा के पेड़ को पानी की बहुत आवश्यकता पड़ती है। जिस वजह से ये खेत की नमी को सोख लेता है जिससे फसल पर प्रभाव पड़ता है। तो ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में एक ऐसे पेड़ के बारे में बताएंगे। जिससे आप अपनी फसल के साथ खेतों में लगाकर कम समय में ही करोड़ों की कमाई कर सकते हैं।


कैसे लगाएं मालाबार नीम का  पेड़:-

मालाबार नीम के 4 एकड़ में 5 हजार पेड़ लगा सकते है, जिसमें से 2 हजार पेड़ खेत के बाहर वाली मेड़ पर और 3 हजार पेड़ खेत के अंदर मेड़ पर लगा सकते हैं।


कितनी होगी कमाई:-

मालाबार नीम के पेड़ों की लकड़ी को 8 वर्ष के बाद बेच सकते हैं। आप इसकी खेती कर 4 एकड़ में करके आसानी से 50 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। 

Comments in this topic: