इस ट्रैक्टर(Tractor) को बनाने वाले मकैनिकों का नाम विक्रम और विनोद है। इनकी वर्कशॉप का नाम कृष्णा इंजीनियरिंग वर्क्स (Agricultural Machinery) है जो कि सोनीपत के गोहाना में स्थित है। इन कारीगरों का कहना है कि ये ट्रैक्टर(Tractor) उन्होंने 2012 में तैयार किया था। इस ट्रैक्टर(Tractor) को ख़ास तौर पर पाइपलाइन की खुदाई करने के लिए बनाया गया है।

करता है 10 ट्रेक्टर का काम(Does 10 tractor work):-  यह ट्रेक्टर(Tractor) 10 ट्रेक्टर जितना काम कर देता है और इसे बनाने में लगभग 18 महीने लगे थे। इसमे 5 गियर है और चैन चलाने के लिए ड्राई क्लच है, इसकी में पावर चैन खुदाई के लिए दी है और टायर दिए है बेल्ट ड्राइव से। यह एक घंटे में 30 लीटर डीज़ल की खपत कर जाता है। इससे सबसे जरूरी बात है कि इससे समय की ज्यादा बचत होती है। इसका वजन 70 क्विंटल है और पावर स्टेयरिंग दिया गया है और इस तरह से बनाया गया कि यह आसानी से रिपेयर भी हो जाता है।

पाइप लाइन खुदाई का काम कर सकते ह आराम से(Pipeline excavation can work comfortably):- ये ट्रैक्टर(Tractor) बहुत ही कम समय में पाइपलाइन की खुदाई बहुत अच्छे तरीके से कर सकता है। इन्होने अलग अलग जगह से पार्ट्स को इकठ्ठा करके इस ट्रैक्टर का निर्माण किया है। इसमें एक V8 यानि 8 सिलेंडर इंजन लगाया है और देखने में ये ट्रैक्टर आम ट्रैक्टरों से काफी बड़ा और पावरफुल है।

बनाया गया देसी जुगाड़ से(Made from desi jugaad):- इस ट्रैक्टर(Tractor) से भारी काम बहुत आसान से कर सकता है। इस ट्रैक्टर में बड़े और पावरफुल इंजन (Agricultural Machinery) के साथ साथ और भी कई खास फीचर्स को शामिल किया गया है। यह और भी जुगाड़ बनाते है और अगर आपको कुछ भी मॉडिफाई करवाना हो आप वो भी करवा सकते है। पूरी जानकारी के लिए निचे दी गई वीडियो देखें

 

 

इनसे संपर्क करने के लिए क्लिक करे  https://hellokisaan.com/view-product/5f8d7c9641caa10d

 

 अगर आपके पास भी कोई ऐसा जुगाड़ ह तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं|