वेस्ट ड्रम और टायरों से बना अद्भुत फर्नीचर

05 Sep 2024 | Amazing Decor
वेस्ट ड्रम और टायरों से बना अद्भुत फर्नीचर

कबाड़ में पड़े ड्रम और टायरों से बना देते है घड़ी, कुर्सी-मेज, स्टूल, वाश-बेसिन और सैकड़ो तरह के प्रोडक्ट। सभी आइटम्स देखने में एकदम लाजवाब यूनिक और अट्रैक्टिव है, जिन्हें यदि किसी होटल- रेस्टोरेंट आदि में लगा दें तो लोग देखकर हथप्रभ रह जाए। कौन है ये कलाकार, कैसे बनाते हैं ऐसे शानदार प्रोडक्ट्स आये जानते हैं इस लेख के माध्यम से।

वेस्ट ड्रम और टायरों से बना अद्भुत फर्नीचर_9825


वेस्ट आइटम का सही प्रयोग:

यह सबसे पहले खराब हो गये टायर, ड्रम, पुरानी साइकिल, स्कूटर आदि को कलेक्ट करते हैं‌ और इनका प्रयोग करके बनाते हैं अनोखे और कमाल के प्रोडक्ट्स। 

वेस्ट ड्रम से वाशबेसिन:

 कबाड़ हो गए पेट्रोल-डीजल आने वाले बड़े-बड़े बैरलों या ड्रम का प्रयोग कर सिंक या वॉश-बेसिन बनाया जाता है। इसके लिए ड्रम को एक साइड में से 1.5 फीट चौड़ा तथा 3 फीट लंबाई के आकार में काट कर दरवाजा जैसा बना देते हैं। तथा ऊपर की सतह को सिंक के आकार में काटकर सिंक फिक्स कर देते हैं और इसके ऊपर पानी का टैप लगाकर वॉटर कनेक्शन से अटैच करते हैं‌। सुंदर दिखाने के लिए इस बैरल या ड्रम पर रंग और सुंदर कलाकृति बना देते हैं। और बनकर तैयार हो जाते हैं बड़ा ही आकर्षक यूज् टू वाटर सिंक। 

वेस्ट ड्रम और टायरों से बना अद्भुत फर्नीचर_9825


ड्रम के ढक्कन से घड़ी:

इसी प्रकार बैरल या ड्रम के गोल ढक्कन से बनी बड़ी-सी दीवार घड़ी भी यूनिक और कलाकारी से परिपूर्ण दिखती है। उसके लिए ढक्कन के बीचो-बीच घड़ी मशीन को फिट कर देते हैं और चारों तरफ नंबरों के स्थान पर 12 मोटे गोल चिन्ह बना देते हैं। यह घड़ी दो रंगों, डार्क एंड लाइट कलर में खूबसूरत लगती है। 

वेस्ट ड्रम और टायरों से बना अद्भुत फर्नीचर_9825


ड्रम से टेबल एंड चेयर:

इन लोहे के लंबे गोल बैरल का प्रयोग कर बना शानदार-सा टेबल-चेयर सेट भी अद्भुत कलाकारी का नमूना प्रदर्शित करता है। इसके लिए इन्होंने ड्रम की ऊपरी सतह पर लकड़ी का टेक्सचर कर उसे टेबल जैसा बना दिया है। तथा चेयर के लिए ड्रम की आमने-सामने की दो जगह से 2 या 3 फीट का टुकड़ा काटते है और उस टुकड़े पर आगे की तरफ कुर्सी के ढांचे का स्ट्रक्चर बनाते तथा बैठने के लिए अच्छी फॉम वाली गद्दी लगा दी जाती है। और तैयार दोनों चेयर ड्रम से कटे भाग में सेट हो जाती है। यह टेबल-चेयर सेट रेस्टोरेंट या बैकरी में दो कस्टमर की फूड टेबल हेतु सर्वोत्तम विकल्प है। 

वेस्ट ड्रम और टायरों से बना अद्भुत फर्नीचर_9825


ड्रम से सोफा: 

इसके लिए वर्टिकल ड्रम को हॉरिजॉन्टल रखकर उसे बीच में से हॉरिजॉन्टली काट देते हैं। तथा कटे भाग पर सोफा गद्दी रख देते हैं और नीचे की तरफ दोनों किनारो पर टिकने हेतु स्टैंड लगा देते हैं। यह सोफे दिखने में तो यूनिक लगता ही है अपितू बैठने में भी बहुत आरामदायक है। 

वेस्ट ड्रम और टायरों से बना अद्भुत फर्नीचर_9825


साइकिल और ड्रम से बना कुर्सी-मेज सेट:

एक ड्रम को लम्बवत् और ऊर्ध्वाधर चार हिस्सों में काटकर कुर्सी का पीछे की तरफ कमर लगने वाला भाग बना लेते हैं। इसके नीचे चार पायें और सतह पर ढांचा तैयार कर कुर्सी का आकार दे देते हैं। तथा मेज हेतु साइकिल के पहिए रीम के नीचे विशेष प्रकार से और इस पर सिंगल पेंट करते हैं तथा रिम के ऊपर फॉम के चार टुकड़े लगाकर गोल सीसा टेक देते हैं। कुर्सी पर भी विभिन्न चटक कलर हो जाने के बाद वह भी बेहद खूबसूरत और चमकदार दिखती है। यह चार कुर्सी मेज का पूरा सेट ही देखने में लाजवाब लगता है। 

वेस्ट ड्रम और टायरों से बना अद्भुत फर्नीचर_9825

साइकिल वाली टेबल: 

इसी के साथ 22 इंची की पुरानी साइकिल को भी टेबल के रूप में बदल रखा है। इसके लिए साइकिल की सीट और पीछे लगे करियर को समतल कर लिया है और उसके ऊपर 4×2.5 फिट डाइमेंशन का प्लाई-बोर्ड पेंच के माध्यम से फिट कर रखा है। तथा साइकिल में हैंडल के आगे लगने वाली कंडी भी लकड़ी के एक बॉक्स जैसी डेवलप की हुई है, जिसमें कस्टमर खाना खाते समय पानी की बोतल या अन्य सामान रख सकते हैं। 


वेस्ट ड्रम और टायरों से बना अद्भुत फर्नीचर_9825


 दोस्तों इन्होंने अपनी इस छोटी-सी फैक्ट्री में ढेर सारे कमाल के प्रोडक्ट डेवलप किए हुए हैं, जो सभी वेस्ट मटेरियल का प्रयोग कर बने हैं। यदि कोई व्यक्ति किसी रेस्टोरेंट या होटल में इनका फर्नीचर के रूप में प्रयोग करें तो यह देखने में बहुत ही अट्रैक्टिव लुक देंगे। जिस तरह वर्तमान में लोगों को नया और आकर्षक देखने की चेष्टा रहती है उनके लिए यह एकदम यूनिक और शानदार विकल्प साबित हो सकता है। यदि कोई भाई इनसे संपर्क करना चाहे तो इनका मोबाइल नंबर 8767310545 है। तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट कर अवश्य बताएं और अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहे "द अमेजिंग भारत" के साथ। धन्यवाद॥ जयहिंद॥


Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About