गन्ने की पत्ती उतारने के यह है फायदे ,सभी गन्ना किसान देखे !! Dealeafing

06 Dec 2020 | NA
गन्ने की पत्ती उतारने के यह है फायदे ,सभी गन्ना किसान देखे !! Dealeafing

गन्ने के पत्ते उतारने के फायदे- 

मूल रूप से गन्ने के पत्ते उतारने के चार फायदे हैं ।

  • गन्ने के पत्ते उतारने का पहला लाभ होता है कि खेत में हवा का प्रवाह बेहतर होगा ताकि गन्ना आकार में बड़ा हो । 
  • दूसरा लाभ होता है कि गन्ने में बैक्टीरिया और कीड़े नहीं लगता है । कई बार यह कीड़े गन्ने को अंदर से खोकला बना देता है । 
  • बरसात के मौसम में ये बैक्टीरिया हरे पत्ते को खतम कर देगा या पत्ते को खा जाता है । और पत्ते का रंग पीला कर देता है । जो कि फसल के लिए हानिकारक हो सकता है , मगर गन्ने के पत्ते उतारने के से यह कीड़े नहीं लगते है और फसल को लाभकारी बनाता है । 
  • जो गन्ने की पत्ती उतारी जाती है वो जलानी नहीं पड़ेगी , उसको वही गन्ने के खेत में डाल दिया जाता है और  उसका उपयोग बाद में खाद बनाने में होता है । जिससे खेती करने और मिट्टी को उपजाऊ बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है । 
  •  

यह पर्यावरण की रक्षा करने में सहयोग करेगा । इससे धुआं और प्रदूषण भी कम हो गया ।

 

 

गन्ने का पत्ता नवीनतम 6 पत्तियों में अपना भोजन रखता है और 6 पत्तियों से अधिक कुछ भी जंक है। इसलिए बेहतर विकास के लिए इसे हटाने की जरूरत है। 

 

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

मांस, दूध और ऊन से किसानों के लिए सुनहरा व्यवसाय
मांस, दूध और ऊन से किसानों के लिए सुनहरा व्यवसाय

किसान की असली ताकत सिर्फ खेत में उ

01/01/1970
रंगीन शिमला मिर्च की खेती से किसानों को मुनाफा
रंगीन शिमला मिर्च की खेती से किसानों को मुनाफा

भारत में खेती को लेकर अब सोच बदल र

01/01/1970
पपीते की खेती – किसानों के लिए फायदे का सौदा
पपीते की खेती – किसानों के लिए फायदे का सौदा

खेती किसानी में अक्सर किसान भाई यह

01/01/1970
एक्सपोर्ट के लिए फसलें: कौन-कौन सी भारतीय फसल विदेशों में सबसे ज्यादा बिकती हैं
एक्सपोर्ट के लिए फसलें: कौन-कौन सी भारतीय फसल विदेशों में सबसे ज्यादा बिकती हैं

भारत सिर्फ़ अपने विशाल कृषि उत्पादन के लिए ही नहीं, बल्कि दुनिया क

01/01/1970

Related Posts

Short Details About