अब पानी से उड़ेगी सैटेलाइट(Satellite)


अब पानी से उड़ेगी सैटेलाइट(Satellite)
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) अब बहुत जल्द पानी से उड़ने वाला सैटेलाइट (Water Fueled Satellite) छोड़ने की तैयारी में है। इन सैटेलाइट्स में ईंधन का काम पानी (Water Fueled CubeSat) करेंगे। ये सैटेलाइट्स धरती की लो-अर्थ ऑर्बिट (Low Earth Orbit) यानी धरती से करीब 160 किलोमीटर की ऊंचाई से छोड़ा जाएगा।
American Space Agency NASA बहुत जल्द ऐसे Satellites Launch की तैयारी में है, जो Water से उड़ेंगे, यानी पानी इन Satellites में Fuel का काम करेगा।अगर ये Mission Successful होता है तो Fuel पर होने वाले खर्च को कम किया जा सकता है।. NASA के मुताबिक Future यही है। चलिए जानते हैं कि क्या है NASA की तैयारी।
अगर यह मिशन सफल होता है तो सैटेलाइट्स में ईंधन में लगने वाले पैसों की बचत की जा सकती है। नासा के मुताबिक, भविष्य यही है। जानिए, नासा (NASA) ने इसके लिए क्या तैयारी की है।

पानी से उड़ेंगे सैटेलाइट्स:-
नासा (NASA) इस महीने के अंत तक पाथफाइंडर टेक्नोलॉजी डिमॉन्सट्रेटर (Pathfinder Technology Demonstrator-PTD) के तहत पानी से उड़ने वाले क्यूबसैट (Water Fueled CubeSat) सैटेलाइट्स लॉन्च करेगा। इन सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग स्पेस एक्स (Space X) के फॉल्कन-9 रॉकेट से फ्लोरिडा स्थित केप केनवेरल स्पेस स्टेशन से की जाएगी। इस क्यूबसैट (CubeSat) को नासा ने V-R3x नाम दिया है
बेहद सुरक्षित ऊर्जा प्रणाली:-
क्यूबसैट (CubeSat) के प्रोपल्शन सिस्टम (Propulsion System) में ऐसी टेक्नॉलजी का उपयोग किया गया है, जिससे उसके अंदर मौजूद पानी से हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के कण टूटकर उसे आगे बढ़ने के लिए ऊर्जा देंगे। वहीं, क्यूबसैट (CubeSat) के सोलर पैनल्स (Solar Panels) सूरज की किरणों की एनर्जी से प्रोपल्शन सिस्टम को ऊर्जा देंगे ताकि पानी से हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के कण अलग हो जाएं।
Comment
Also Read

ट्रैक्टर पर सिर्फ 5
edhgmn,mngdfd

ग्लूटेन-फ्री आहार: किसके लिए ज़रूरी और क्यों?
ग्लूटेन-फ्री आहार (Gluten-Free Die

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

व्रत और उपवास में खाए जाने वाले खाद्य पदार्थ और उनका महत्व
भारत में व्रत और उपवास धार्मिक एवं

इंटरमिटेंट फास्टिंग का विज्ञान, लाभ और सावधानियाँ
इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent
Related Posts
Short Details About