आखिर क्यों Myntra को बदलना पड़ा अपना Logo एक महिला की शिकायत पर

31 Jan 2021 | others
आखिर क्यों Myntra  को बदलना पड़ा अपना Logo एक महिला की शिकायत पर

महिला की शिकायत पर मिंत्रा ने बदला LOGO

मुंबई की एक महिला कार्यकर्ता ने मिंत्रा के लोगो को आपत्तिजनक बताते हुए साइबर पुलिस में शिकायत की। महिला ने अपनी शिकायत मे कहा कि कंपनी का लोगो महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने व अपमान करने वाला है। मिंत्रा के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला का नाम नाज पटेल है और वह अवेस्टा फाउंडेशन एनजीओ (Avesta Foundation NGO) में कार्यरत हैं। उन्होंने लोगो पर आपत्ति जताते हुए कहा कि लोगो एक नग्न महिला जैसा प्रतीत होता है।

आखिर क्यों Myntra  को बदलना पड़ा अपना Logo एक महिला की शिकायत पर_8299


कंपनी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग

अपनी शिकायत में नाज पटेल ने मिंत्रा से इस लोगों को तुरंत हटाने की मांग की साथ ही, कंपनी के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की भी मांग की है। नाज पटेल ने इस मामले को सोशल मीडिया और अन्य फोरम पर भी उठाया है। हालांकि पुलिस का समन मिलने के बाद कंपनी अपने लोगो में बदलाव करने को राजी हो गई है। कंपनी के नए लोगो की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

ऐप और पैकेजिंग के मटीरियल्स पर भी बदला लोगो

मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम विभाग की डीसीपी रश्मि करनदिकर ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि यह पाया गया है कि महिलाओं के लिए मिंत्रा का यह लोगो अपमानजनक है। शिकायत के बाद हमने कंपनी को एक मेल भेजा जिसके बाद उनके अधिकारी हमसे मिलने के लिए आए। अधिकारियों ने कहा कि वह कंपनी के लोगो को एक महीने के अंदर बदल देंगे। इतना ही नहीं कंपनी ने अपनी वेबसाइट, ऐप और पैकेजिंग के मटीरियल्स पर लोगो को बदलने का फैसला किया है।


Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About