इन कमाल के बिजनेस से कमां सकते हैं लाखों रुपये महीना


तो आइए जानते हैं-
डेयरी बिजनेस
डेयरी बिजनेस एक ऐसा आइडिया है, जिसकी बहुत ज्यादा डिमांड है. इतना ही नहीं जो सप्लाई है उसमें भी क्वालिटी की कमी है. ऐसे में लोग चाहते हैं कि उन्हें बेहतर क्वालिटी का दूध या दूध से बने अन्य प्रोडक्ट्स मिलें. ऐसे में अगर आप डेयरी बिजनेस में आप क्वालिटी और सप्लाई को मेंटेन कर पाते हैं तो आपका बिजनेस तेजी से ग्रोथ कर सकता है और आप उससे लाखों रुपए तक कमा सकते हैं. इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास थोड़ी जमीन होनी चाहिए. इसके बाद आप अपने बजट के अनुसार भैंसे खरीदकर छोटे पैमाने पर इसकी शुरूआत कर सकते हैं. फिर जैसे डिमांड बढ़ती है और आपका मुनाफा बढ़ता है आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं.
सूखे फलों का बिजनेस
सूखे फलों का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें ग्रोथ के बहुत ज्यादा चांस हैं. अभी हम आमतौर पर सूखे आम के आम पापड़, अंगूर के किशमिश और सूखे आंवले का खूब सेवन करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में सूखे फलों की मांग बढ़ रही है जैसे सूखा पपीता, सूखा किवी आदि कई फलों की मांग बढ़ रही है. दरअसल लोग पोषण के लिए सूखे फलों का इस्तेमाल खूब रहे हैं. इसकी वजह है कि सूखे फल करीब 6 महीने तक खराब नहीं होते. इस बिजनेस के लिए आपको बस एक ड्रायर मशीन खरीदने की जरूरत है, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए तक होती है. इस मशीन की मदद से फलों को सूखाया जा सकता है. इसके बाद उन्हें पैक कर बेचा जा सकता है. सेहत के प्रति लोगों की बढ़ती जागरुकता के कारण इस बिजनेस में काफी ग्रोथ की संभावना है.
सॉफ्ट टॉय मैन्युफैक्चरिंग
बच्चों के खिलौने का बाजार बहुत बड़ा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हमारे देश में सॉफ्ट टॉयज जैसे डॉल आदि हमारे देश में चीन से आयात होते हैं. बता दें कि यह आयात करोड़ों रुपए का होता है. ऐसे में अब सरकार भी देश में ही सॉफ्ट टॉयज की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी कई सुविधाएं देने जा रही है. ऐसे में अगर आप भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कम पूंजी लागत के साथ यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
ब्यूटी पार्लर या सैलून
सौंदर्य प्रसाधन का बाजार दुनियाभर में अरबों डॉलर का है और यह लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में अगर आप भी इस व्यापार का हिस्सा बनते हैं तो इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस भी कम पूंजी से शुरू किया जा सकता है और इस बिजनेस में अच्छी खासी ग्रोथ की संभावनाएं हैं. इस बिजनेस में भी महीना का 25-30 हजार रुपए महीना आराम से कमाया जा सकता है.
गेम शॉप
अगर आप एक गेम शॉप खेलते हैं तो उसमें एक लाख रुपए तक का खर्च आएगा. इस काम में भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ शॉप के लिए जगह लेनी पड़ेगी, जहां वीडियो गेम, स्नूकर आदि गेम रखने पड़ेंगे. अगर आप इन गेम के साथ अपनी शॉप में कुछ फास्ट फूड आदि भी रख लेते हैं तो इससे आपकी कमाई में अच्छा खासा इजाफा हो सकता है. इसके बाद डिमांड के हिसाब से आप अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं. इस बिजनेस में भी ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं.
(डिस्कलेमर- कोई भी बिजनेस को शुरू करने से पहले काफी चीजों का ध्यान रखना होता है. इस खबर में जो आइडियाज दिए गए हैं, वो सामान्य परिस्थिति के हिसाब से दिए गए हैं लेकिन अगर आप कोई बिजनेस करते हैं तो उससे पहले व्यापार को सभी एंगल से सोच-समझकर कोई फैसला लें. यह खबर सिर्फ आइडिया देने के लिए लिखी गई है. ऐसे में यहां दिए गए बिजनेस से होने वाले नफे-नुकसान लिए व्यक्ति खुद जिम्मेदार है और इसमें संस्थान की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.)
Comment
Also Read

ट्रैक्टर पर सिर्फ 5
edhgmn,mngdfd

ग्लूटेन-फ्री आहार: किसके लिए ज़रूरी और क्यों?
ग्लूटेन-फ्री आहार (Gluten-Free Die

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

व्रत और उपवास में खाए जाने वाले खाद्य पदार्थ और उनका महत्व
भारत में व्रत और उपवास धार्मिक एवं

इंटरमिटेंट फास्टिंग का विज्ञान, लाभ और सावधानियाँ
इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent
Related Posts
Short Details About