इस आदमी ने 21 साल बाद कटाई दाढ़ी

12 Sep 2022 | others
इस आदमी ने 21 साल बाद कटाई दाढ़ी

दरअसल, वर्ष 1998 में कोरिया जिले के गठन के बाद मनेंद्रगढ़ को जिला मुख्यालय बनाने को लेकर आंदोलन हुआ था। उस समय आंदोलन के सार्थक नतीजे नहीं आए थे। इसके बाद 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ नया राज्य बना। मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग को‌ लेकर फिर आंदोलन चलाया गया।

इसी दौरान रमाशंकर ने गांधी चौक पर संकल्प लिया था कि मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने पर ही वे दाढ़ी बनाएंगे। 15 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला निर्माण की घोषणा होने के बाद उन्होंने दाढ़ी को कटवाई थी। उस दौरान उन्होंने फिर संकल्प लिया था कि जब तक जिला मुख्यालय में कलेक्टर और एसपी पदभार ग्रहण नहीं कर लेते वे दाढ़ी नहीं बनाएंगे।

इस आदमी ने 21 साल बाद कटाई दाढ़ी_2973


इस वजह से ल‍िया था संकल्‍प:

साल 1999 में जब मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बना तो मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग तेज हुई थी उस समय की सरकार ने इसे अनसुना कर दिया तभी उन्होंने संकल्प लिया था, जब तक मनेंद्रगढ़ जिला नहीं बन जाता वे दाढ़ी नहीं कटाएंगे रमाशंकर का संकल्प पूरा होने में पूरे 21 साल लग गए जिले की घोषणा 15 अगस्त को होने के बाद उन्होंने दाढ़ी बनवाई शुक्रवार को जिला मुख्यालय का उदघाटन होने के बाद उन्होंने दाढ़ी बनवाई

गांधी चौक पर लिया था संकल्प:

वहीं, साल 2000 में छत्तीसगढ़ एक नया राज्य बना जिसके बाद मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग एक बार फिर उठी इसी दौरान रमाशंकर ने गांधी चौक पर संकल्प लिया था कि वो अपनी दाढ़ी तभी बनाएंगे जब मनेंद्रगढ़ को जिले का दर्जा मिलेगा रमाशंकर के इस संकल्प को पूरा होने में 21 साल लग गए

कलेक्टर-एसपी की ज्वाइनिंग के बाद कटाई दाढ़ी:

मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बना तब मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की फिर मांग उठी। इसके पहले कोरिया का जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ को बनाने हुए आंदोलन में रमाशंकर ने भागीदारी निभाई थी। रमाशंकर का संकल्प पूरा होने में 21 वर्ष लग गए। सीएम ने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि राज्य में मनेंद्रगढ़ को नया जिला बनाया जाएगा।

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About