इस साल भी बरस सकता है टिड्डियो का कहर, बचाव के लिए हरियाणा में टीमें गठित हुईं

12 Jun 2021 | others
इस साल भी बरस सकता है टिड्डियो का कहर, बचाव के लिए हरियाणा में टीमें गठित हुईं

पिछले वर्ष की तरह इस बार भी टिड्‌डी दल से प्रदेश में फसलों को खतरा हो सकता है। टिड्‌डी दल पनपने की आशंका को देखते हुए कृषि विभाग ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसके लिए राज्य मुख्यालय पर एक टीम का गठन किया गया है। साथ ही सभी जिलों के उप कृषि निदेशकों को अलर्ट किया गया है। कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने राजधानी में इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की, जहां टिड्‌डी दल से प्रदेश में फसलों को बचाने पर चर्चा हुई।


कीटनाशक दवाईयों का इंतजाम किया जाएगा :-

अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि, जिन जिलों में टिड्डियों के पनपने का खतरा है,उन संबंधित जिलों के डीसी को इस संबंध में अवगत करवा दिया गया है, ताकि पहले से ही आवश्यक कदम उठाए जा सकें। राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर कीटनाशक दवाईयों का इंतजाम के भी आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। कृषि महानिदेशक हरदीप सिंह ने कहा कि, हमारे जो जिले राजस्थान से लगे हैं..वहां टिड्डी दल का खतरा ज्यादा रहता है।

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About