ऐसा ट्रैक्टर जो ₹15 में चलेगा एक घंटा

20 Jul 2022 | others
ऐसा ट्रैक्टर जो ₹15 में चलेगा एक घंटा

टेक्नोलॉजी के इस समय में आपने इलेक्ट्रॉनिक कार और इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर तो बहुत देखे होंगे लेकिन अब इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर मतलब की बैटरी से चलने वाला ट्रैक्टर भी बना लिया गया है।

इस ट्रैक्टर की कई खासियत है जो कि – इस पोस्ट में हम आगे जानेंगे यह ट्रैक्टर पूरी तरह से बैटरी से चलने वाला है, जो कि – खेती के खर्चे को कम कर देता है। महेश भूत ने बताया कि – बचपन से ही वह अपने पिता को खेती करते हुए देखते थे, और पिता के साथ खेती के काम काज किया करते थे उनका सहयोग करते थे।

जानिए बनाने वाले के बारे में:

गुजरात, जामनगर के रहनेवाले 34 वर्षीय महेश भुत,  बचपन से ही अपने पिता के साथ खेती में उनका हाथ बटाया करते थे। पिता के साथ काम करते हुए वह हमेशा खेती की दिक्कतों को कम करने के बारे में सोचते रहते थे। साल 2014 में पढ़ाई पूरी करने के बाद जब वह पूरी तरह से खेती से जुड़े, तब उन्होंने कीटनाशक और खाद के खर्च को कम करने के लिए जैविक खेती को अपनाने का फैसला किया। 

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About