ऐसे उगाया हिसार के किसान ने तरबूज के आकार जितना बड़ा नींबू

23 Dec 2020 | Successful Farmer
ऐसे उगाया हिसार के किसान ने तरबूज के आकार जितना बड़ा नींबू

उन्होंने बीच-बीच में माल्टा, मौसमी व नींबू के पौधे लगाए थे। किन्नुओं के अलावा नींबू लगने शुरू हो गए हैं। अहम बात यह है कि पेड़ पर लग रहे नींबू खासे बड़े आकार के हैं और ढाई से 3 किलो तक के नींबू लग रहे हैं। ग्रामीणों ने पेड़ से नींबू तोड़कर कांटे पर रखा तो उसका वजन 2 किलो 464 ग्राम था। किसान ने बताया कि पौधे को पूरी तरह आर्गेनिक खाद दी गई है।

इसी कारण नींबू का वजन इतना अधिक हो गया है। पेड़ पर लग रहे नींबू की चर्चा सुनकर बड़ी तादाद में ग्रामीण पहुंच रहे हैं। ग्रामीण नींबुओं के साथ फोटो भी खिंचवा रहे हैं। इतने बड़े-बड़े नींबू देखकर हर कोई हैरान है। किसान विजेंद्र थोरी के पिता बलवंत फौजी का कहना है कि आर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करने से ही निश्चित तौर पर नींबू का आकार इतना बड़ा हुआ है। वह खुद इसको लेकर आश्चर्यचकित हैं।

पत्थरी के लिए रामबाण है ये ये नींबू।

बड़े आकार का यह नींबू पत्थरी की बीमारी में मरीजों के लिए रामबाण साबित हो रहा है। किसान विजेंद्र किशनगढ़ का दावा है कि नींबू की शिंकजी पीने से पूरे गांव में पत्थरी का एक भी रोगी नही है। किसान के मुताबिक नींबू लेने के लिए विभिन्न गांव व शहरों से ही नही बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग आ रहे है। जैसे ही इस नींबू के बारे में पता लगता है यहां पहुंच जाते है। पहली बार में ही इस नींबू की शिंकजी पीने से पत्थरी की बीमारी से आराम आ जाता है।


Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About