ऐसे करें अमरूद की खेती और कमाऐं लाखों रुपये

16 Jan 2021 | Gardening
ऐसे करें अमरूद की खेती और कमाऐं लाखों रुपये

एक पेड़ देता है 30 किलो फल-

यह बारहमासी किस्म होती है। इसका पेड़ एक साल में कम से कम तीन बार फल देता लगते हैं। इसका एक पेड़ ही साल में लगभग 30 किलो फल दे सकता है। यदि आप एक बीघा में इसकी खेती करना चाहते हैं तो आपको लगभग 500 तक पौधे लगाना पड़ेंगे। जिससे आपको साल भर में डेढ़ सौ क्विंटल उपज होगी। यदि बाजार में आपका फल 30 किलो भी बिकता है तो साल में तक़रीबन 7 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई ही सकती है।  

ऐसे करें अमरूद की खेती और कमाऐं लाखों रुपये_1418


इस अमरूद की ख़ासियत-

अमरुद की यह बेहद उन्नत और आधुनिक किस्म है जिसके पौधे में केवल एक फीट की ऊंचाई पर फल लगने लगते हैं। वहीं इसके पौधों में 6 महीने बाद ही फल आना शुरू हो जाता है। इस किस्म की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि पौधे में बारह महीने ही फूल और फल लगते हैं। फल भी काफी बड़ा होता है। वजन के लिहाज से 150 से 500 तग्राम क का हो सकता है। कच्चा फल भी स्वादिष्ट और खाने योग्य होता है जो पकने के बाद अंदर से गुलाबी रंग का हो जाता है।  

कैसे करें खेती-

इसकी फसल के लिए आपको 2.5×3 का मॉडल अपनाना होगा। पौधे से पौधे की दूरी 2.5 फीट और पंक्ति से पंक्ति की दूरी 3 फीट रखना होगी। एक बीघा की बागवानी के लिए 450 से 500 पौधों की जरुरत पड़ेगी। पौधे लगाने के छह महीने बाद ही पौधा फल देने लगता है। मिट्टी की तैयार करने के लिए गोबर की जैविक खाद के साथ डीएपी खाद मिलाएं। 

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About