ऐसे दूधिया मशरूम की खेती से कमाएं दोगुना मुनाफा

07 Oct 2022 | others
ऐसे दूधिया मशरूम की खेती से कमाएं दोगुना मुनाफा

अगर आपको कहा जाए कि खेती के लिए ज्यादा भूमि की जरूरत नहीं है। आप बंद कमरे में भी खेती कर लाखों का मुनाफा हासिल कर सकते हैं तो आप हैरान हो जाएंगे। लेकिन ऐसा करना संभव है। भारत में कई राज्यों में मशरूम की खेती कर किसान बढ़िया लाभ कमा रहे हैं।

बता दें कि मशरूम की खेती बंद और अंधेरे कमरे में की जाती है. यहां बटन मशरूम, ढींगरी (ऑयस्टर) मशरूम, दूधिया मशरूम, पैडीस्ट्रा मशरूम और शिटाके मशरूम की किस्में उगाई जा रही हैं। ऐसे में किसानों के लिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है कि वह कौन से मशरूम की खेती करें।

ऐसे दूधिया मशरूम की खेती से कमाएं दोगुना मुनाफा_4483


खेती किसानी में आधुनिक तकनीकों के आ जाने से लागत कम और मुनाफा बढ़ता जा रहा है। अब किसान भी बड़े-बड़े खेत-खलिहानों से निकलकर बेहद कम जगह में खेती करके अच्छी आमदनी कमा रहे हैं। इसी तरह की खेती में शामिल है मिल्की मशरूम, जो किसानों की आमदनी का नया जरिया बन चुका है।

बाजार में इसकी डिमांड साल भर बनी रहती है, लेकिन मार्च और अप्रैल के बाद इसकी खेती करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। दरअसल मिल्की मशरूम की खेती के लिये 28 से 38 डिग्री तक तापमान होना चाहिये, लेकिन खेती के कुछ खास फॉर्मुला अपनाकर अब गर्म मौसम में भी मिल्की मशरूम की अच्छी पैदावार ले सकते हैं।

खेती के लिए उपयुक्त जलवायु:

गर्म मौसम में मिल्की मशरूम यानी दूधिया मशरूम की खेती के लिये एक अंधेरा कमरा, मशरूम स्पॉन या मशरूम का बीज, धान की पुआल, भूसी या गन्ना की खोई, हाइड्रोमीटर, स्प्रेयर मशीन, वेट मशीन, चारा कटर मशीन, प्लास्टिक के ड्रम और बाविस्टीन और फॉर्मलीन दवा, पीपी बैग या प्लास्टिक बैग्स और रबड़ बैंड आदि सामान का इंतजान कर लें। किसान चाहें तो अपनी सहूसलियत के हिसाब से कमरे में अच्छा मशरूम उत्पादक ढांचा भी बना सकते हैं।

ऐसे दूधिया मशरूम की खेती से कमाएं दोगुना मुनाफा_4483


इस तरह उगायें मशरूम:

सबसे पहले 10 किलोग्राम धान की पुआल, भूसी या गन्ने की खोई को लेकर 90 लीटर पानी में भिगो देना चाहिये। इसके लिये सीमेंट की टंकी और प्लास्टिक ड्रम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • अब एक साफ बाल्टी में 10 लीटर पानी लेकर 10 ग्राम वेबिस्टीन और 5 मिली फार्मलीन दवाओं को डालकर घोल बनायें। 

  • फिर दवाओं के इस घोल को ड्रम में डाल दें, जिससे भुसी, धान की पुआल, गन्ने की खोई को ठीक प्रकार से उपचारित किया जा सके।

  • इन सभी चीजों को मिलाकर ड्रम को 12 से 16 घंटे के लिये ढंककर रख दें और ऊपर से वजनदार सामान रख दें।

  • निश्चित समय के बाद उपचारित भूसा बाहर निकालें और ठीक तरह से सुखाकर मशरूम की खेती में इस्तेमाल करें।

  • ध्यान रखें कि दुधिया मशरूम की खेती के लिये 80 से 90 प्रतिशत तक नमी की जरूरत होती है, लेकिन बेहतर उत्पादन के लिये भूसी को ठीक प्रकार से सुखाकर ही इस्तेमाल करना चाहिये।

मशरूम की बुवाई:

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About