ऐसे बेहतरीन गैजेट्स जिनके कारनामे देख आप दंग रह जाएंगे

30 Apr 2024 | others
ऐसे बेहतरीन गैजेट्स जिनके कारनामे देख आप दंग रह जाएंगे

इंजीनियर भाइयों ने कर दिखाया कमाल बना डाले ऐसे बेहतरीन-बेहतरीन प्रोडक्ट जिन्हे देखकर आप भी चौंक जाएंगे। सभी प्रोडक्ट बहुत ही छोटे और पोर्टेबल है जो आज आधुनिकता के दौर में वरदान सिद्ध हो रहे हैं। ये प्रोडक्ट्स हमारे काम को आसान और स्मार्ट तरीके से करते हैं इन सभी गैजेट का प्रयोग किसी जादू से कम नहीं है तो आइए लेकर चलते हैं आपको ऐसी दुकान में जहां ऐसे जादूई प्रोडक्टों की भरमार है। रोहिणी के नीलेश भाई की दुकान में मुख्य रूप से है ये गैजेट्स-


सबसे हाईटेक ताला: 

लॉक करने के बाद अगर कोई इस ताले से छेड़खानी करता है तो इसमें तेज आवाज के साथ अलार्म बजने लगता है और अलार्म पूरे 30 सेकंड तक बजता है। इसको बंद करने के लिए चाबी से खोलना पड़ता है।


पोर्टेबल इलेक्ट्रिक कैटल:

यह सिलिकॉन से बनी ऐसी इलेक्ट्रिक केतली है जिसको आप फोल्ड करके एक छोटी सी जगह में रख सकते हैं। इसमें चाय, कॉफी, अंडे, मैगी आदि कुछ भी बना सकते हैं। यह सफर में बहुत ही उपयोगी है।


ऐसे बेहतरीन गैजेट्स जिनके कारनामे देख आप दंग रह जाएंगे_8992


फुट पंप:

ट्रैवलिंग करते समय कार-बाइक आदि में पंचर हो जाने पर हवा निकल जाती है तो इस फुट पंप की सहायता से उसमें हवा भर सकते हैं जो बहुत ही छोटा-सा और पोर्टेबल है।


ऐसे बेहतरीन गैजेट्स जिनके कारनामे देख आप दंग रह जाएंगे_8992


पोर्टेबल वॉशिंग मशीन: 

यह दुनिया की सबसे छोटी बाल्टीनुमा पोर्टेबल और फोल्डेबल वाशिंग मशीन है जिसके साथ ड्रायर भी आता है। इसमें आप छोटे कपड़े या एक-एक करके कपड़ों को धो और सुख भी सकते हैं। इसी के साथ एक बिना ड्रायर की बकेट वॉशिंग मशीन भी है। जिसको किसी भी बाल्टी में लगाकर कपड़े धो सकते हैं। ये 1 साल की फुल गारंटी के साथ उपलब्ध है।


ऐसे बेहतरीन गैजेट्स जिनके कारनामे देख आप दंग रह जाएंगे_8992


पोर्टेबल फैन:

बहुत ही सुंदर छोटा-सा पोर्टेबल फैन है जो तीन स्पीड में चलता है। और यह चार्जेबल है जो एक बार चार्ज करने के बाद कई घंटे तक चलता है। गर्मियों में सबसे अधिक डिमांड में रहने वाला प्रोडक्ट है।


ऐसे बेहतरीन गैजेट्स जिनके कारनामे देख आप दंग रह जाएंगे_8992


हाईटेक चार्जेबल लाइटर: 

यह ऐसा लाइटर जिसमें गैस खत्म होने का झंझट ही नहीं। यह चार्जेबल है तथा कितनी बैटरी रह गई है यह भी दिखता है।


पोर्टेबल स्टोव:

यह ऐसा पोर्टेबल गैस चूल्हा जिसको आप एक छोटे से बैग में रखकर कहीं भी सफर में ले जा सकते हैं। इसमें एक बोतल नुमा छोटे-से गैस सिलेंडर को अटैच किया जाता है और यह गैस चूल्हे की भांति पूरा वर्क करता है।


छोटी सी सिलाई मशीन: 

यह एक स्टेपलर नुमा सिलाई मशीन है। जो छोटी-मोटी सिलाई को बड़ी ही आसानी से कर देती है। जो मात्र 180 रुपए में उपलब्ध है। 


इनके अलावा पीयूष भाई के इस शोरूम में है बहुत सारे दंग कर देने वाले गैजेट- जिनमें कपड़े सुखाने वाली रस्सी जो स्ट्रेचेबल है जिसको अपनी सुविधा अनुसार कितना भी लंबा कर सकते हैं और इसमें क्लिप भी उपलब्ध है। कलर बदलने वाला लैंप, चार्जेबल कैंपेनिंग लैंप और एक ऐसी टेप जिसको कहीं भी लीकेज आदि होने पर लगा दे तो वह कारगर सिद्ध होती है। अनेक वैरायटी के सोलर लैंप जो मात्र 125 रुपए से शुरू हो जाते हैं। यदि किसी भाई को उनसे संपर्क या उनकी दुकान में जाना हो तो रोहिणी सेक्टर- 7, नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन: रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन, नाहरपुर के कार मार्केट के पास स्थित है। इनका मोबाइल नंबर 9711650793 है। ऐसे ही शानदार जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए धन्यवाद।।




Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About