ऑस्‍ट्रेलियाई विज्ञापन में खाया चमगादड़ का सैंडविच(Sandwich)

06 Jan 2021 | others
ऑस्‍ट्रेलियाई विज्ञापन में खाया चमगादड़ का सैंडविच(Sandwich)

चीन के वुहान में चमगादड़ के सेवन से ही पैदा हुआ था कोरोना:-

कोरोना वायरस महामारी चीन के वुहान में चमगादड़ों का सेवन करने से पैदा हुई थी. फिर यहां वुहान के वेट मार्केट से इंसानों में आ गई. यह एड इसी चीज की ओर इशारा करता है।लिहाजा जैसे ही यह एड टीवी पर आया कई दर्शकों ने वॉचडॉग एड स्टैंडर्ड्स  से ऑस्ट्रेलियाई आउटडोर इक्विपमेंट रिटेलर कंपनी बोटिंग कैंपिंग फिशिंग स्टोर (BCF) द्वारा बनाए गए इस एड पर बैन लगाने की अपील कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक ऐड बनाने वाली कंपनी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।  


यूट्यूब पर भी हो रहा काफी वॉयरल:-

एड स्‍टैंडर्ड्स ने कहा है कि इस विज्ञापन के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई हैं, जबकि इसे YouTube पर 25 हजार से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है। वॉचडॉग के एक प्रवक्ता ने कहा है, 'एड स्‍टैंडर्ड्स को बीसीएफ के इस विज्ञापन को लेकर कई शिकायतें मिली हैं और हम इन शिकायतों का आकलन कर रहे हैं।' 

इसने एक स्पष्टीकरण भी जारी किया है और इसमें कहा गया है कि उसका इरादा अपने विज्ञापन के जरिये महामारी का मजाक उड़ाने का नहीं था। स्‍पष्‍टीकरण में कहा गया, 'बेशक हम कोविड -19 महामारी की गंभीरता को समझते हैं और इस विज्ञापन को भी इसी भावना से बनाया गया है।'


पहले भी आ चुकी हैं ऐसी शिकायतें:-

इससे पहले 2016 और 2018 में भी ऑस्ट्रेलिया के इस रिटेलर के विज्ञापनों के खिलाफ शिकायतें की गईं थीं। दिलचस्प बात यह है कि एड स्‍टैंडर्ड्स को मिली 3,400 शिकायतों में से केवल 18 प्रतिशत मामलों को ही सही ठहराया गया था। 

विशेषज्ञों का मानना ​​है कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और चीन के संबंध बहुत खराब हो गए थे। इनकी व्‍यापारिक साझेदारी में तब ही खटास आ गई थी जब ऑस्‍ट्रेलिया ऐसा पहला देश बन गया था, जिसने अपने 5 जी नेटवर्क से चीन के हुआवेई को सार्वजनिक रूप से प्रतिबंधित कर दिया था। तब से ही ऑस्ट्रेलिया में चीनी पत्रकारों के घरों पर छापे पड़ रहे हैं तो चीन ने कुछ ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों को अपने यहां से निकाल दिया है। 



Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About