कंकड़-पत्थर, मिट्टी खाकर 100 साल की उम्र मैं भी स्वस्थ हैं यह महंत

12 Aug 2022 | others
कंकड़-पत्थर, मिट्टी खाकर 100 साल की उम्र मैं भी स्वस्थ हैं यह महंत

अन्न खाकर तो हर कोई जीता है लेकिन, आपने कंकड़ और पत्थर खाकर किसी इंसान को जीते देखा सुना भी नहीं होगा। लेकिन अमेठी के महात्मा सती प्रसाद सौ वर्ष की जिंदगी में नदी का पानी, नदी की बालू, कंकड़ और मिट्टी खाकर व्यतीत कर रहे हैं। जिसे देखकर सभी दंग रह गए। उसे ईट पत्थर बालू घोलकर पीना और मिट्टी चाटना इतना पसंद है कि वो दिन भर में करीब किलोभर तक कंकड़-पत्थर खा जाते है।

कंकड़-पत्थर, मिट्टी खाकर 100 साल की उम्र मैं भी स्वस्थ हैं यह महंत_9223


अमेठी के ग्रामसभा गौरा प्राणी पिपरी में जन्मे सती प्रसाद महाराज की सौ साल की जिंदगी में कोई तीर्थ स्थल ऐसा बाकी नहीं जहां वह दर्शन के लिए नहीं पहुंचे हों। नेपाल, भूटान और बर्मा जैसे देशों की वो पैदल यात्रा कर चुके हैं।

आमतौर से वो गोमती नदी के किनारे ही निवास करते हैं। खाने के स्थान पर वो अपने जीवन का आधे से ज्यादा हिस्सा कंकड़, पत्थर, मिट्टी, बालू खाकर बिता गए और किसी प्रकार की बीमारी व परेशानी तक नहीं हुई बल्कि आजतक वो पूर्णतया स्वस्थ हैं।

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About