कम लागत वाला चलता फिरता घर

23 Aug 2024 | others
कम लागत वाला चलता फिरता घर

इंजीनियरों के दिमाग की नई उपज बना डाला चलता- फिरता घर। जो पारंपरिक तरीके से बनने वाले घरों की तुलना में बहुत ही कम खर्च पर बनकर तैयार हो जाता है। सभी सुविधाओं से युक्त इस पोर्टेबल हाउस का तापमान भी बाहर से एक-दो डिग्री कम ही रहता है। वर्तमान में यह एक प्रचलित विकल्प के रूप में उभरा है, जो लोगों को सस्ता और स्थायी आवास प्रदान करता है। होटल, ऑफिस, केबिन आदि मनचाहे डिजाइन में तैयार यह घर एक जगह से दूसरी जगह बहुत ही आसानी से स्थानांतरित हो जाता है। आये जानते हैं इन भाई साहब से यह किस प्रकार इस शानदार से घर की मैन्युफैक्चरिंग कर रहे हैं।

कम लागत वाला चलता फिरता घर_4637

पोर्टेबल हाउस बनाने का तरीका: 

सबसे पहले टीन की मोटी चादर का एक फ्रेम बनाया जाता है, जिसकी आमतौर पर लंबाई 16 फीट तथा चौड़ाई 10 फीट है। सभी जोड़ों को बेहतरीन तरीके से मिलाकर वेल्डिंग कर, एक प्रकार का सुंदर आधार बना देते हैं। इसके बाद इलेक्ट्रिक फिटिंग हेतु पाइप डाले जाते हैं। इस टीन की चादर पर कम से कम 3 इंच मोटी फोम या थर्माकोल की सीट लगाई जाती है, ताकि यह बाहर के तापमान से प्रभावित न हो। इंसुलेशन शीट लगाने के बाद इस पर पीवीसी या एमडीएफ की सीट पेंचो के माध्यम से कस देते हैं।

कम लागत वाला चलता फिरता घर_4637

इसके बाद वायरिंग करने के लिए इलेक्ट्रिक बोर्ड एंड सॉकेट की फिटिंग होती है। टीन कि शीट तथा एमडीएफ शीट के जॉइंट को मिलने के लिए बोम्बे मसाले के नाम से जाने वाला एक पेस्ट लगा देते हैं। जिससे यह पूरी तरह से पैक हो जाता है तथा लीक होने का कोई खतरा नहीं रहता। वॉल पुट्टी के जैसे यह पेस्ट लगा देने के बाद इसकी रेघमाल से अच्छे से घिसाई की जाती है, जिससे इसकी सतह एकदम चिकनी और सुंदर दिखने लगती है। इसमें सुविधा अनुसार एक या दो विंडो भी बड़े ही स्पेशल और आकर्षक डिजाइन में लग जाती है। इसके उपरांत इस पर एक मशीन में कलर भरकर स्प्रे द्वारा रंग किया जाता है और बनकर तैयार हो जाता है एक बेहद खूबसूरत कमरा।

सुविधानुसार डिजाइन में हो जाता है तैयार: 

इसी प्रकार इन्होंने अपना ऑफिस भी बड़े ही सुंदर तरीके से डेवलप किया हुआ है, जिसमें दो बड़ी मेज, सामने दो-दो कुर्सियां रखी हुई है। नीचे फ्लोर पर इन्होंने कारपेट बिछाई हुई है तथा दीवार पर वॉल पुट्टी के द्वारा बडा ही सुंदर डिजाइन बना है। इस तरह के इन्होंने 10 से 12 डिजाइन बना रखे हैं तथा ऑर्डर मिलने पर सुविधा और आवश्यकता अनुसार अन्य डिजाइन भी डेवलप किए जाते हैं। 

कम लागत वाला चलता फिरता घर_4637

पर्यावरण हेतु भी लाभदायक:

दोस्तों आधुनिक युग में जब तकनीकी विकास और शहरीकरण तेजी से बढ़ रहा हो तो घरों के निर्माण के तरीके भी अनूठे हो जाते हैं, जिसमें यह पोर्टेबल हाउस कंटेनर एक शानदार उपाय है। जिसका सबसे बड़ा फायदा है कि इसे आवश्यकता अनुसार विभिन्न स्थानों पर ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही यह न केवल वास्तुकलाओं की आकर्षक स्थापना में मदद करता है, बल्कि एक स्वस्थ और शतत जीवन शैली को भी प्रोत्साहित कर पर्यावरण तरीके से भी लाभदायक है, क्योंकि इसके निर्माण में सामग्री तथा बाहरी संसाधनों की बहुत ही कम आवश्यकता होती है। यदि कोई भाई इनसे संपर्क करना चाहे तो उनका कांटेक्ट नंबर 9511443355 है। ऐसे ही अन्य रोचक औरशानदार जानकारी के लिए के जुड़े रहे "द अमेजिंग भारत" के साथ। धन्यवाद॥


Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About