कीवी की खेती मालामाल करेगी

18 Jul 2022 | others
कीवी की खेती मालामाल करेगी

“खोल दो पंख मेरे अभी और भी उड़ान बाकी है, जमीन नहीं है मंजिल मेरी अभी तो पूरा आसमान बाकी है।” कुछ ऐसे ही बड़े सपने थे इस नौजवान के। जो दिल्ली शहर से आईटी सेक्टर में मिलने वाली अच्छी सैलरी की नौकरी छोड़कर बिजनेस करके खुद का आसमान बनाने की जिद पर चल पड़ा। आज यह शख्स गाँव में रहकर पाँच एकड़ जमीन में ऑर्गेनिक सेब और कीवी फल उगाकर पूरे देश में स्वास्थ्य की बिक्री करके लाखों रुपये भी कमा रहा है।

एमबीए के बाद कर रहे थे अच्छे वेतन वाली नौकरी:

2010 में एमबीए पूरा करने के बाद मंदीप ने बिजनेस मार्केटिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाया। आईटी फर्म में नौकरी करते हुए उन्होंने मार्केटिंग के तरीकों के बारें में जाना, जिसके कारण आज वो खेती-बारी के क्षेत्र में भी काफी सफल हैं। दिल्ली में साढ़े चार साल की नौकरी (Job) करने के बाद मंदीप अपने गांव सोलन लौट आए।

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About