कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर पर नजर आने लगते हैं ये लक्षण

13 Sep 2022 | others
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर पर नजर आने लगते हैं ये लक्षण

शरीर जब किसी बीमारी की चपेट में आता है तो अलग-अलग अंगों पर उसके लक्षण दिखाई देने लगते हैं। बिलकुल इसी तरह शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर अलग-अलग लक्षण व संकेत नजर आने लगते हैं।

जिसके बारे में अगर पता हो तो आप इस गंभीर बीमारी की चपेट में आने से बच सकते हैं। जानिए वे कौन से लक्षण हैं जिनसे आपको सचेत रहने की जरूरत है और उन्हें पहचान कर आप अपनी सेहत का बेहतरीन ख्याल रख सकते हैं। 

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर पर नजर आने लगते हैं ये लक्षण_2833


पैरों में दर्द:

शरीर में कॉलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़ने पर पैरों में हल्कापैन और नंबनेस महसूस होने लगता है। यानी पैर सुन्न पड़ जाते हैं उनमें कोई हलचल महसूस नहीं होती। पैर बेहद ठंडे हो जाते हैं और उनमें झुनझुनी महसूस होती है।कोलेस्ट्रल बढ़ने पर पैरों में तेज दर्द होने लगता है। दरअसल, इस दौरान पैरों की नसों में सही तरह से रक्त संचार नहीं होता है ना ही ऑक्सीजन ठीक तरह से पहुंच पाता है। ऐसे में पैरों में हमेशा दर्द बना रहता है।

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर पर नजर आने लगते हैं ये लक्षण_2833


पीले नाखून:

कोलेस्ट्रॉल का असर नाखूनों में भी नजर आने लगता है। कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की वजह से नसें दब जाती हैं। जिससे शरीर के अलग-अलग हिस्सों तक खून कम पहुंचता है। और इसका सीधा असर नाख़ून पर पड़ता है, इस वजह से नाख़ून पीले होने लगते हैं और उनमें पतले और गहरे ब्राउन रंग की लकीरें भी नजर आने लगती हैं।

ज़्यादा पसीना:

जरूरत से ज्यादा पसीना आना हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षणों में से एक है। साथ ही ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने पर अधिक पसीना आता है। ऐसे में कोलेस्ट्रॉल के स्तर की जांच करवाना चाहिए।

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About