जानिए आनॅलाइन गोबर के उपले मंगाने पर क्यों हुआ ये शख्स इतना विख्यात

24 Jan 2021 | others
जानिए आनॅलाइन गोबर के उपले मंगाने पर क्यों हुआ ये शख्स इतना विख्यात

शख्स ने खाया गाय के गोबर का उपला

दरअसल एक शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन के जरिए गाय के सूखे गोबर से बने उपले ऑर्डर कर मंगवाए और इसके बाद उसे खा भी लिया, जी हां आपने सही पढ़ा. शख्स ने गाय के गोबर से बने उपले को खाने के साथ ही अमेजन पर इसे रेटिंग भी दी है. वहीं इसके साथ ही अपना रिव्यू देते हुए कहा है कि इसका स्वाद बेहद खराब था. इसे खाने से वह बीमार भी पड़ गया.

ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर दिया रिव्यू

बता दें कि डॉ संजय अरोड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट से दो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. जिसकी एक तस्वीर में अमेजन पर ऑनलाइन बेचा जा रहा गाय के गोबर से बना उपला दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी तस्वीर में शख्स के रिव्यू को देखा जा सकता है.

जानिए आनॅलाइन गोबर के उपले मंगाने पर क्यों हुआ ये शख्स इतना विख्यात_7980

उपला खाने से हुआ बीमार

इसमें वह कहता है कि इस उपले का स्वाद बेहद खराब है, जिसे खाने के कारण उसे लूज मोशंस की दिक्कत भी हो गई. इसके साथ शख्स ने कहा है कि कंपनी को इसके निर्माण के समय इसके स्वाद और कुरकुरेपन पर अच्छी तरह से ध्यान देना चाहिए.

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

इस स्क्रीनशॉट के सोशल मीडिया पर सामने आने के साथ ही यूजर्स इसे काफी वायरल कर रहे हैं. वहीं कई यूजर्स को इस पर यकीन भी नहीं हो रहा कि कोई गाय के उपले के कैसे खा सकता है. फिलहाल हवन और पूजन के लिए गाय के गोबर से बने उपले ऑनलाइन उपलब्ध हो गए हैं. आप इसे ऑर्डर करके खाने के बजाए अपने किसी भी पूजा के कार्यक्रम में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About