जानिए कैसे शू लाॅन्ड्री के बिजनेस से संदिप कमातें हैं करोड़ों का मुनाफा

28 Jan 2021 | others
जानिए कैसे शू लाॅन्ड्री के बिजनेस से संदिप कमातें हैं करोड़ों का मुनाफा

इसके बारे में सुनने के बाद आपको हैरानी तो होगी ही लेकिन इस बिजनेस में आपको काफी कमाई हो सकती है। आज हम आपको जूता लॉन्ड्री बिजनेस ( Shoe Laundry Business ) के बारे में बताने जा रहे हैं। जैसे हम कपड़ों को धुलने के लिए लॉन्ड्री एंड ड्राय क्लीनिंग में देते है। ऐसे ही इस बिजनेस में महंगे जूते को धोने के काम करते हैं, तो चलिए आपको इस बिजनेस के बारे में बताते हैं।

शू लाॅन्ड्री बिजनेस-

आज हम आपको मुंबई के रहने वाले संदीप गजकस ( Sandeep Gajkas ) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ड्राय क्लीनिंग ( dry cleaning ) की दुकान चलाते हैं, लेकिन ड्राय क्लीनिंग ( dry cleaning ) कपड़ों की नहीं, बल्कि जूतों की करते हैं। अपने इस बिजनेस ( Shoe Laundry Business ) के बारे में बात करते हुए संदीप बताते हैं कि उन्होंने इंजीनियरिंग ( Engineering ) की पढ़ाई की है, लेकिन करियर में कुछ अलग करना था। इसलिए इस काम को शुरू किया।

ऐसे आया शू लाॅन्ड्री के बिजनेस करने का ख्याल-

आपको जानकर हैरानी होगी कि शू लाॅन्ड्री ( Shoe Laundry Business ) के काम से वो हजारों नहीं बल्कि करोड़ों का मुनाफा कमा रहे हैं। इस काम को करने का विचार उनके दिमाग में कैसे आया इसके बारे में संदीप बताते हैं कि अक्सर लोगों से सुनता था कि कपड़ों से ज्यादा महंगें इंसान के जूते होने लगे हैं। फैशन के इस समय में एक ही इंसान नहीं चार-चार, पांच-पांच जोड़े जूते रखने लगा है। इसलिए इस काम को करने का ख्याल आया।

धीरे-धीरे हुआ मुनाफा-

संदीप आगे बताते हैं कि इस काम में उन्हें कई बार भारी घाटा भी सहना पड़ा है, लेकिन वो मन में पक्की लगन लिए इस काम को करते रहे और फिर देखते ही देखते मुनाफा हजारों से लाखों और लाखों से करोड़ों में पहुंच गया।

बिजनेस के लिए धैर्य और साहस का होना जरूरी-

बिजनेस में सफलता का कारण क्या है, तो इस बारे में जानकारी देते हुए संदीप बताते हैं कि इंसान को धैर्य और साहस रखना चाहिए। किसी भी बिजनेस) को करने के लिए इन दो चीजों का होना बहुत जरूरी है। कभी-कभी बहुत घाटा भी होता है, हजार प्रयत्नों के बाद भी मुनाफा नहीं होता। ऐसे समय में धैर्य के साथ फिर से योजना बनानी चाहिए और कभी-कभी बड़े फैसलों को लेने का साहस करना चाहिए।


Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About