जानिए क्यों एक शख्स को पासवर्ड भूलने पर गंवाने पड़े 1800 करोड़

14 Jan 2021 | others
जानिए क्यों एक शख्स को पासवर्ड भूलने पर गंवाने पड़े 1800 करोड़

एक खबर आई है कि एक शख्स अपनी एक छोटी सी गलती की वजह से बिटकॉइन में करोड़ों की दौलत गंवा बैठा है. दरअसल स्टीफन थॉमस नाम का शख्स बिटक्वॉइन का पासवर्ड भूल गया. जिस कारण उसके करीब 1800 करोड़ रुपए फंस गए. बताया जा रहा है कि थॉमस के पास 7 हजार से ज्यादा बिटकॉइन हैं, जिसे उन्होंने काफी लंबे समय से निवेश करने के बाद हासिल किया है.

Iron-Keys में लॉक है बिटकॉइन

सूत्रों के अनुसार, थॉमस ने इन बिटकॉइन को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए इनक्रिप्टेड हार्ड ड्राइव Iron-Keys में स्टोर किया था. इस Iron-Keys की कंडिशन होती है, जो कि यूजर को 10 बार सही पासवर्ड डालने का मौका देती है. अगर गलती से यूजर अपना पासवर्ड भूल जाता है और गलत पासवर्ड डाल देता है तो वह हमेशा के लिए अपने बिटकॉइन को खो सकता है.

जानिए क्यों एक शख्स को पासवर्ड भूलने पर गंवाने पड़े 1800 करोड़_2730


8 बार डाला गलत पासवर्ड

सूत्रों के अनुसार, स्टीफन थॉमस ने अब तक 8 बार गलत पासवर्ड डाल चुका है. अगर दो बार और गलत पासवर्ड डाल दिया तो वह अमीर होकर भी अपनी दौलत का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. उनके तकरीबन 1800 करोड़ रुपए कभी भी नहीं मिल पाएंगे.

9.5 लाख करोड़ रुपए फंसे होने का अनुमान

सूत्रों के अनुसार इस बात का भी खुलासा हुआ है कि बिटकॉइन की तकरीबन 20 फीसदी राशी ऐसे क्रिप्टो बॉक्स में बंद हैं जिनके मालिक उसका पासवर्ड भूल गए हैं. और इस राशि का इस्तेमाल वह अब कभी भी नहीं कर पाएंगे. बताया जा रहा है कि यह राशि तकरीबन 9.5 लाख करोड़ के करीब है जो कई देशों की जीडीपी के बराबर आंकी गई है.


Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About