डेढ़ फुट का आदमी

06 Aug 2022 | others
डेढ़ फुट का आदमी

जी हां कुछ बहुत लंबे होते, कुछ मोटे, कुछ पतले, कुछ छोटे और कुछ अपने टैलेंट से दुनिया में सबसे अलग व्यक्ति बन जाते है। ऐसे में आज हम आपको दुनिया का सबसे छोटा आदमी कौन है बता रहे है।

डेढ़ फुट का आदमी_1135

विश्व का सबसे छोटा आदमी चंद्र बहादुर डांगी है। यह नेपाल की राजधानी काठमांडू से 400 किलोमीटर दूर स्थित रिमखोली गांव में रहते थे। इनकी लंबाई मात्र 21.5 इंच थी, जिस वजह से उनका नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दुनिया सबसे छोटे आदमी के नाम से दर्ज हुआ।

डांगी बचपन में स्कूल गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। छोटे कद की वजह से वह ज्यादा बाहर नहीं जाते थे। सरल भाषा में कहा जाए तो डांगी ने अपनी पूरी जिंदगी अपने घर पर ही बिताई। लंबाई की वजह से उनकी शादी भी नही हो पाई।

बता दे चंद्र बहादुर डांगी का जन्म 30 नवंबर 1939 को हुआ था। साल 2015 में 75 वर्ष की आयु में डांगी का अमेरिका में निधन हो गया था। वह किसी बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते उनका अमेरिका में इलाज चल रहा था।

नहीं हो पाई शादी:

दुनिया के इस सबसे छोटे आदमी के बारे में कई और दिलचस्प बातें हैं, जिसे शायद दुनिया नहीं जानती है। वह यह कि अपनी 72 साल की उम्र में अभी तक डांगी इलाज के लिए किसी डॉक्टर के पास नहीं गए हैं। आमतौर पर वे गांव स्थित अपने घर को भी नहीं छोड़ते।

डेढ़ फुट का आदमी_1135


भले ही इस समय वे दुनिया के सबसे छोटे कद के आदमी के इंसान के रूप में मशहूर हैं, बावजूद इस कद के कारण डांगी की शादी नहीं हो पाई। डांगी अपने घर से बाहर काम करने में भी सक्षम नहीं हैं।

 

इस वजह से उन्होंने अपनी जिंदगी का लगभग सारा हिस्सा अपने घर में ही बिता दिया। डांगी के एजुकेशन की बात करें तो बचपन में वे स्कूल तो गए थे लकिन बाद में उसे छोड़ दिया।

 

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About