थाने पहुंचा तीन फीट का युवक बोला-साहब, मेरी शादी करवाओ

12 Mar 2021 | others
थाने पहुंचा तीन फीट का युवक बोला-साहब, मेरी शादी करवाओ

यह शिकायत है शामली जिले के रहने वाले 26 साल के मोहम्मद अजीम मंसूरी की। अजीम अपनी हाइट को लेकर काफी परेशान है। अजीम ने बताया कि उसकी कई बार शादियां आईं लेकिन हाइट कम होने की वजह से उसका रिश्ता टूट जाता है। अजीम ने बताया कि अपनी शादी कराने के लिए उसने डीएम से लेकर सीएम तक को पत्र लिखे हैं, लेकिन अभी तक कोई शादी के लड़की नहीं मिली है। इसके बाद अजीम काफी मायूस हो गया। शादी न होने को लेकर परेशान अजीम ने बताया कि अगर उसकी शादी हो जाती है तो वह अपनी बीवी के साथ गोवा, शिमला और मनाली में हनीमून मनाने जाएगा। शादी कराने को लेकर अजीम कोतवाली पहुंचा और पुलिस को उसके लिए लड़की ढूंढने के लिए प्रार्थना दिया। अजीम ने पुलिस से रमजान से पहले शादी करवाने का आग्रह किया। 

पश्चिमी यूपी में शामली जिले एक युवक को देखकर कोतवाली पुलिस उस समय दंग रह गई जब युवक ने पुलिस से अपनी शादी के लिए लड़की ढूंढने के लिए कहा। बाकायदा शिकायती पत्र लेकर पहुंचे इस युवक ने लड़की पढ़ी लिखी ढूंढकर उसकी शादी कराने का आग्रह किया। युवक ने पुलिस से कहा उसकी रमजान से पहले शादी हो जाए। युवक पुलिस से बोला, वह बेहद गरीब है लेकिन परिवार का पेट पाल सकता है। लड़की कैसी भी हो चलेगी, लेकिन पढ़ी-लिखी जरूर होनी चाहिए। युवक की बात सुनकर पहले तो पुलिसकर्मी कुछ देर तक सन्न रह गए, लेकिन बाद में युवक की परेशानी को देखकर उसकी शादी कराने का आश्वासन दिया। 

थाने पहुंचा तीन फीट का युवक बोला-साहब, मेरी शादी करवाओ_3926


पुलिस बोली लड़की मिलते ही शादी करवा देंगे:-

कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जुड़वा कुंआ का रहने वाला अजीम छह भाई बहनों में तीसरे नंबर का है। उसकी हाईट तीन फीट दो इंच है। इसी के चलते उसकी शादी नहीं हो पा रही है। अजीम ने बताया कि उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर डीएम-एसडीएम तक को प्रार्थना दिया है, लेकिन किसी ने उसकी शादी को लेकर ध्यान नहीं दिया। अब आखिरी आस लेकर कैराना कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने उसकी शादी करवाने का आश्वासन दिया। पुलिस वालों ने बताया कि जैसे ही कोई लड़की मिलेगी उसकी शादी करा देंगे।


Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About