दुनिया का सबसे अमीर आदमी जो है सबसे ज्यादा कंजूस

25 Aug 2022 | others
दुनिया का सबसे अमीर आदमी जो है सबसे ज्यादा कंजूस

जिसके पास अपनी करेंसी, अपना टकसाल था लेकिन वह सूती पायजामा, साधारण चप्पलें पहनता एक-एक पाई बचाने के लिए कंजूसी के जुगाड़ खोजते रहता सामान्य वर्ग का लगभग हर शख्स पैसे जमा करने के लिए बचत करता है

बचत करने के क्रम में थोड़ी बहुत कंजूसी होना तो आम बात है इंसान जब दोनों हाथों से खर्च करेगा तो भला भविष्य के लिए 2 पैसे कैसे जोड़ पाएगा हां लेकिन अगर किसी के पास बहुत ज्यादा धन हो तो क्या वह तब भी कंजूसी करेगा? और कहीं वो शख्स दुनिया का सबसे धनी व्यक्ति हो तो?

दुनिया का सबसे अमीर आदमी जो है सबसे ज्यादा कंजूस_1549


1911 में संभाली थी गद्दी:

हैदराबाद के अंतिम निजाम जाने जाने वाले मीर उसमान अली खां का जन्म 6 अप्रैल 1886 को महबूब अली खान के दूसरे पुत्र के रूप में हुआ था भारत की आजादी के बाद 26 जनवरी 1950 को वे हैदराबाद राज्य के पहले राजप्रमुख बने एक समय ऐसा था जब उस्मान को दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति माना गया था 22 फरवरी, 1937 को प्रकाशित हुए टाइम पत्रिका के फ्रंट पेज पर उस्मान के बारे में शीर्षक लिखा गया था ‘दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति'

कितनी संपत्ति थी:

साल 1911 में ओसमान अली खान हैदराबाद के निजाम बने थे देश जब आजाद हुआ और हैदराबाद को भारत में मिला लिया गया तबतक ओसमान अली खान का ही शासन रहा निजाम के पास कुल नेट वर्थ 17.47 लाख करोड़ यानी 230 बिलियन डॉलर की आंकी गई थी निजाम की कुल संपत्ति उस समय अमेरिका की कुल जीडीपी की 2 फीसदी के बराबर बैठती थी

निजाम के पास अपनी करेंसी थी, सिक्का ढालने के लिए अपना टकसाल था, 100 मिलियन पाउंड का सोना, 400 मिलियन पाउंड के जवाहरात थे निजाम की आमदनी का सबसे बड़ा जरिया था गोलकोंडा माइंस जो उस समय दुनिया में हीरा सप्लाई का एकमात्र जरिया था निजाम के पास जैकब डायमंड था जो उस समय दुनिया के सात सबसे महंगे हीरों में गिना जाता था जिसका इस्तेमाल निजाम पेपरवेट के तौर पर करते थे इसकी कीमत 50 मिलियन पाउंड के बराबर हुआ करती थी

खजाना भी बेहिसाब:

रहन-सहन में कंजूसी से कंफ्यूज मत होइए निजाम के पास संपत्ति बेहिसाब ही थी इतनी ज्यादा कि अगर किसी और के पास होती तो वो सोने के बिस्तर पर ही सोता निजाम के महल के कोने-कोने में ऐसा ऐश्वर्य बिखरा हुआ था, जिसका मूल्यांकन भी आसान नहीं उनकी मेज के ड्रॉज में पुराने अखबार में लिपटा सुप्रसिद्ध 'जैकब' हीरा पड़ा था, जिसका आकार नींबू जितना था वह 280 कैरेट का था, दूर से ही चमचमाता निजाम उसे पेपरवेट की तरह उपयोग करते

उनके अपेक्षित बगीचे की कीचड़ में दर्जन भर ट्रक खड़े थे, जो लदे हुए माल के वजन के कारण, बुरी तरह धंसे जा रहे थे माल था- सोने की ठोस ईंटे उनके जवाहरात का खजाना इतना बड़ा था कि लोग कहा करते- यदि केवल मोती-मोती निकालकर चादर की तरह बिछाए जाएं, तो पिकाडिली सरकस के सारे फुटपाथ ढक जाएं' माणिक, मुक्ता, नीलम, पुखराज आदि के टोकरे भर-भर कर तलघरों में रखे हुए थे- जैसे कि कोयले के टोकरे भरे हुए हों'

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About