दुनिया की सबसे छोटी एंटीक प्रेस, और भी बहुत कुछ

26 Jul 2024 | others
दुनिया की सबसे छोटी एंटीक प्रेस, और भी बहुत कुछ

कमाल के दिखने वाले, सैकड़ो साल पुराने एंटीक पीस, आज बन रहे हैं घरों में सजावट हेतु इंटीरियर डिजाइनिंग की जान। इनका महत्व समझने वाले लोगों में, इन्हें अपने घरों में संजोकर रखना की होड़ लगी है। यह सभी एंटीक इंटीरियर प्रोडक्ट देश-विदेश में अलग-अलग जगहों से संग्रहित किए गए हैं। जिनमें प्रमुख रूप से प्राचीन कलाकृति वाली प्लेटें,पेंटिंग, दीवार-घड़ी, एंटीक छाते, पुराने जमाने के कैमरे, केरोसिन लैम्प, मसाले से बनी सुंदर नाव का मॉडल और भी सैकड़ो तरह की प्रोडक्ट इनके इस शोरूम में सुरक्षित रखे हैं। आये जानते हैं और भी अन्य सभी प्रोडक्ट के महत्व को-


छोटे मॉडल के रूप में विद्युत कलाकृतियां: 

प्राचीन समय कि वे प्रसिद्ध चीज जो किसी देश या जगह की पहचान बनी हुई थी, अब उन बड़ी वस्तुओं को एक छोटे-मॉडल में तब्दील कर‌ घरों में सजावट हेतु रखते हैं जो सुंदरता में चार चांद लगा देती है। इसी कड़ी में एक प्रेस का मॉडल जो मिश्र धातु की, दुनिया की सबसे छोटी प्रेस है, यह धधकते कोयलों को उसमें रखने से कार्य करती थी। 


दुनिया की सबसे छोटी एंटीक प्रेस, और भी बहुत कुछ_7939


एंटीक पानी का जहाज:

एक ऐसा पानी का जहाज जो जम्मू कश्मीर की पहचान है। ये जहाज पानी में चलता-फिरता एक घर है, जो सभी सुविधाओं से युक्त जम्मू कश्मीर की झीलों में गमन करता है। जिसका मॉडल इनके इस शोरूम में विशेष डिमांड में रहता है। 

प्राचीन कार मॉडल:

विभिन्न देशों की गाड़ियों के मॉडल भी इंटीरियर डिजाइनिंग प्रोडक्ट में शीर्ष पर है, यह कार लकडियों को तरास कर, उनपर पोलिश करके बनाई गई है, जो देखने में बेहद आकर्षक और एंटीक लगती है। इनमें जर्मनी,चीन,जापान, फ्रांस तथा अपने भारत के पुराने मॉडलों की गाड़ियां उपलब्ध है।

एंटीक अंब्रेला:

यह छाता पूर्णतः वुडन पेपर का बना हुआ है, जो करीब 100 साल पुराना तथा काफी मजबूत और सुंदर दिखने वाला, जिस पर हाथों से सुंदर कलाकृतियां भी बनी हुई है।

इन सभी के अलावा प्राचीन मुगल तथा अन्य सल्तनत के सिक्के, मोहरें तथा पेंटिंग भी आकर्षित करती है। इजिप्टियन आर्ट में एक ऐसी आकृति जो तांबे पर कटिंग करके बनाई गई है। ओनिक्स टेलीफोन भी इंटीरियर डिजाइनिंग में रॉयल फीलिंग देते हैं। जापानी कंपनी कॉनिका के हैवी और शानदार क्वालिटी के पुराने कैमरा भी आज एंटीक पीस बन गए हैं, जिन्हें घरों में सुरक्षित शोकेस में रखा जाता है। एक जापानी कैलकुलेटर सेल से चलने वाला फुल ऑटोमेटिक है। पुराने समय में कैलकुलेटर भी कंप्यूटर की श्रेणी में आते थे। एक ऐसा तांबे पर बाहर की ओर उभरा हुआ स्टैचू, जो किसी अफ्रीकन राजा के चेहरे का आकार लिए हुए हैं, देखने में काफी यूनिक और एंटीक लगता है। इसी प्रकार मेटल के फूड बाउल जो देखने में काफी एंटीक और रॉयल लगते हैं। इटालियन, चाइनीस, तिब्बती एवं इजिप्टियन वॉल हैंगिंग पेंटिंग एंड क्राफ्ट भी बेहद खूबसूरत है। 

यह खूबसूरत एंटीक प्रोडक्टों से लबालब भरा हुआ स्टोर, जिसका नाम विंटेज हाउस है। दिल्ली के लाजपत नगर, मूलचंद मेट्रो स्टेशन के पास स्थित तथा इनका मोबाइल नंबर 9582810492 है। इसी प्रकार अन्य एंटीक जानकारी के लिए जुड़े रहे द अमेजिंग भारत के साथ। धन्यवाद।


Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About