देश की धरती फिर उगलेगी सोना,सरकार भी देगी लाखो रुपये

05 Jun 2021 | others
देश की धरती फिर उगलेगी सोना,सरकार भी देगी लाखो रुपये

कितने फीसदी मदद करेगी सरकार:- 

पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में बांस की खेती के लिए सरकार, किसानों को 50 फीसदी तक मदद कर रही है। इस 50 फीसदी मदद में 60 फीसदी केंद्र सरकार और 40 फीसदी राज्य सरकार का हिस्सा होता है।

पूरे भारत में 13.96 मिलियन हेक्टेयर में बांस की खेती (Bans Ki Kheti) होती है. इस इलाके में 136 किस्म के बांस पाए जाते हैं। 


बम्बू लगाने की सही विधि और कमाई :-

देश की धरती फिर उगलेगी सोना,सरकार भी देगी लाखो रुपये _4299


एक हेक्टेयर जमीन में 4-4 मीटर की दूरी पर बांस की खेती की जानी चाहिए। बांस की खेती से 4 साल बाद इनकम होनी शुरू हो जाती है। सबसे पहले बांस के कल्ले बिक्री के तैयार होते हैं। किसान हर साल एक एकड़ बांस से 25-30 हजार रुपये के कल्ले बेच सकता है।


बांस के साथ अन्य फसलें:-

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About