पत्थरो में उगाये डच गुलाब, फर्श से पहुंचे अर्श पर

01 Jun 2021 | others
पत्थरो में उगाये डच गुलाब, फर्श से पहुंचे अर्श पर

मेवाड़ की पथरीली जमीन पर उग रहे है डच गुलाब:-

प्रेम का प्रतीक माने जाने वाले गुलाब के फूलों की कई तरह की वैरायटी होती है। अब गुलाब का यह फूल राजस्थान के मेवाड़ में पथरीली जमीन पर उग रहे है।  यहां की पथरीली जमीन पर लाल, पीला और सफेद रंग के डच रोज महक रोज रहा है। अमूमन इस गुलाब की किस्म के गुलाब की खेती पूणे और गोवा में बहुतायत होती है लेकिन इनकी खेती अब यहां एक किसान ने संभव करके दिखा दी है और उनका यह मेहनत काफी सफल भी हुई है।यहां के किसान दीपक भालावत ने स्वागत सत्कार, शादी - समारोह, दफ्तरों में कट रोज के बढ़ते प्रचलन और मांग को देखते हुए सगतड़ा में इन गुलाब के फूलों को उगा दिया है। वैसे तो यहां पर गुलाब की कई तरह की किस्में पाई जाती है लेकिन पॉली हाउस में पहली बार डच फूलों की खेती हो रही है।भालावत ने दो हेक्टेयर में पॉली हाउस को उगाया है और फरवरी के महीने में 35 हजार गुलाब के पौधों को लगाया है। खास बात यह है अब इन पर गुलाब के फूल पूरी तरह से आ गए है। 

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About