फ्रीज़ में इन चीजों को भुलकर भी न रखें, हो सकते हैं ये नुकसान

20 Jan 2021 | others
फ्रीज़ में इन चीजों को भुलकर भी  न रखें, हो सकते हैं ये नुकसान

जानें ऐसे फूड के नाम जिन्‍हें फ्रिज में रखना बेकार है:-

फ्रीज़ में इन चीजों को भुलकर भी  न रखें, हो सकते हैं ये नुकसान_4332

टमाटर

फ्रिज के विज्ञापनों में नजर आने वाली सब्‍जियों में लाल टमाटर जरूर दिखता है पर वो विज्ञापन तक ही ठीक है। टमाटर को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इससे टमाटर के पकने की प्रोसेस रुक जाती है और उसका स्‍वाद बदलने लगता है। यकीन नहीं होता तो दो टमाटर चुनें। एक को फ्रिज में रखें और एक को बाहर। 24 घंटे बाद दोनों को खाकर देखें स्‍वाद बदला महसूस होगा।

फ्रीज़ में इन चीजों को भुलकर भी  न रखें, हो सकते हैं ये नुकसान_4332

आलू

खेती बाड़ी वाले घरों में आलू आमतौर पर कच्‍चे घर में रखा जाता है, जिसमें फर्श नहीं होता। इससे आलू बहुत दिनों तक चलता है। यह जल्‍दी खराब होने वाली सब्‍जियों में से नहीं है। आलू को फ्रिज में रखने से उसमें मौजूद स्‍टार्च शुगर में बदलना शुरू हो जाती है। एक बात और जहां तक हो सके आलू को प्‍लास्‍टिक की थैली में न रखें। इसे आप कमरे में लिफाफे में रख सकते हैं।

फ्रीज़ में इन चीजों को भुलकर भी  न रखें, हो सकते हैं ये नुकसान_4332

लहसुन

लहसुन को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इसकी तासीर वैसे भी गर्म है। लहसुन को फ्रिज में रखने से वह अपना स्‍वाद खोने लगता है। सबसे जरूरी बात ये है कि लहसुन को फ्रिज में रखने से उसकी उम्र बढ़ने की बजाए घटने लगती है। फ्रिज की ठंडी हवा लहुसन को खराब करने लगती है। बेहतर होगा इसे लिफाफे में रखें। लहसुन कमरे के तापमान पर लंबे समय तक टिका रह सकता है। और फिर इसे अगर फ्रिज में रखेंगे तो इसकी महक खाने पीने की दूसरी चीजों में जाएगी।

फ्रीज़ में इन चीजों को भुलकर भी  न रखें, हो सकते हैं ये नुकसान_4332

ब्रेड

ब्रेड तो पहले ही बासी चीज होती है उसे फ्रिज में रखने से आप उसे और बासी कर देते हैं। ब्रेड को फ्रिज में रखने से उसमें का पानी और कम हो जाता है और वह सूखने लगती है। ब्रेड को आप कमरे के तापमान पर रख सकते हैं। अगर फ्रिज में रखना मजबूरी हो तो उसे किसी लकड़ी के बॉक्‍स में रखकर फ्रिज में रख दें।

फ्रीज़ में इन चीजों को भुलकर भी  न रखें, हो सकते हैं ये नुकसान_4332

अचार, जैम वगैरा

अचार, जैम, टोमेटो सॉस या सोया सॉस को फ्रिज में रखने की कोई जरूरत नहीं है। यह सब कमरे के तापमान पर लंबे समय तक चल सकते हैं। फ्रिज में रखने से इनकी उम्र पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा बल्‍कि इनके स्‍वाद में बदलाव आ जाएगा और अचार वगैरा की महक दूसरे फल व सब्‍जियों में चली जाएगी। इन्‍हें बनाया ही ऐसे जाता है कि ये लंबे समय तक चल सकें। इन्‍हें फ्रिज में रखने से इनकी कैमिकल इक्‍वेशन बिगड़ती है। इसलिए इन्‍हें कमरे के तापमान पर ही रहने दें।


Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About