बिना धूप और मिट्टी के उगाये ये खास पौधे

01 Oct 2022 | others
बिना धूप और मिट्टी के उगाये ये खास पौधे

बहुत से लोग हैं, जिन्हें अपने घर में सुंदर व आकर्षक फूलों के पौधे लगाने का शौक होता है, लेकिन वो इसलिए पौधों को लगाने से हिचकिचाते हैं कि, उनके घर में धूप नहीं आती है। अगर आप भी ऐसी ही समस्याओं का सामना कर रहें हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है, जिसमें आप, बिना धूप और मिट्टी के उगने वाले फूल के पौधे कौन से हैं, के बारे में जानेंगे।

ऐसा ही एक पौधा है, Pothos का। जिसे आम भाषा में हम सभी मनी प्लांट के नाम से जानते हैं। इस पौधे को बहुत ही कम धूप और देखभाल की ज़रूरत होती है। यही कारण है कि आपका गार्डन छोटा हो या बड़ा और गार्डनिंग का शौक कम हो या ज्यादा, Pothos तक़रीबन हर घर में मिल ही जाता है।

बिना धूप और मिट्टी के उगाये ये खास पौधे_8505


इसे उगाने के लिए आप छोटे से गमले का उपयोग भी कर सकते हैं। घर की बालकनी की रेलिंग या खिड़की के लिए यह बेहतरीन हैंगिंग प्लांट बन सकता है।

चूंकि इसकी बेल होती है इसलिए इसे हैंगिंग पॉट में लगाने से इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है। वहीं आप इसे लिविंग रूम की साइड टेबल पर भी रख सकते हैं।

रांची में लंबे समय से गार्डनिंग कर रहीं दीपिका लकड़ा को सजावटी पौधों का बहुत शौक है। आज वह हमें बता रहीं हैं कि Pothos के पौधे को किस तरह प्रोपोगेट किया जाता है और इसकी देखभाल के लिए किन चीजों का ध्यान रखना पड़ता है।

दीपिका कहती हैं कि इसकी बेल बहुत जल्दी विकसित होती हैं, इसलिए एक बेल से कटिंग करके आप कई पौधे तैयार कर सकते हैं। उन्होंने बताया, “नर्सरी वालों के पास बड़े ही कम दाम में आप इसकी कटिंग लाकर घर में लगा सकते हैं। अलग-अलग Pothos की किस्मों की पत्तियों का रंग थोड़ा-थोड़ा अलग होता है लेकिन इन सभी को लगाने का तरीका बिल्कुल सामान होता है।”

इसके पौधे को तेज धूप से बचाकर रखना पड़ता है। वहीं इसे अच्छी रौशनी और हवादार जगह की जरूरत होती है।

भारत में Golden Pothos सबसे ज्यादा प्रचलित पौधा है। इसकी पत्तियां हरी और पीले रंग की होती हैं।

पानी में इसे लगाने का तरीका:

●      घर के अंदर लगाने के लिए इसे पानी में आसानी से विकसित किया जा सकता है।

●      इसके लिए आप एक पारदर्शी कांच की बोतल लें।

●      पौधे की कटिंग लेते समय आप ध्यान रखें कि इसमें चार-पांच नोड्स लें। कटिंग लगाते समय नीचे की कुछ पत्तियां निकाल दें।

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About