बिना मास्क पहने लोगों पर लगा 30 करोड़ रुपये का जुर्माना

17 Feb 2021 | others
बिना मास्क पहने लोगों पर लगा 30 करोड़ रुपये का जुर्माना

बता दें कि महाराष्ट्र में हाल के दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में उछाल आने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को राज्य के नागरिकों से सभी कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की थी। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा था कि नागरिक या तो मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करने जैसे नियमों का पालन करें या फिर एक और लॉकडाउन के लिए तैयार रहें।

200 रुपये का जुर्माना वसूल रही है बीएमसी

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर बीएमसी 200 रुपये का जुर्माना वसूल रही है। इस संबंध में की गई कार्रवाई को लेकर बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, एक अप्रैल 2020 से इस साल 15 फरवरी तक बृहन्मुंबई नगर निगम ने 15 लाख 16 हजार 398 लोगों को बिना मास्क के पकड़ा और इन लोगों से कुल 30 लाख 69 हजार 9800 रुपये का जुर्माना वसूला।

के-वेस्ट वार्ड में पकड़े गए सबसे ज्यादा लोग

बीएमसी के डाटा के अनुसार, मास्क न पहनने वाले सबसे ज्यादा लोग मुंबई के के-वेस्ट वार्ड में पकड़े गए। इनकी संख्या एक लाख आठ हजार 69 रही। इस इलाके में जुहू, अंधेरी (वेस्ट) और वर्सोवा जैसे क्षेत्र आते हैं। वहीं, बिना मास्क के सबसे कम लोग एम-ईस्ट वार्ड में पकड़े गए, जहां इनकी संख्या 25,847 रही। इसमें अनुशक्ति नगर, देओनार, चीता कैंप और शिवाजी नगर जैसे इलाके आते हैं।

बिना मास्क पहने लोगों पर लगा 30 करोड़ रुपये का जुर्माना_2584


बिना मास्क पकड़े गए कुल 4618 रेल यात्री

साथ ही बीएमसी और रेलवे के मुंबई प्रखंड ने एक फरवरी से 14 फरवरी के बीच मास्क न पहनने वाले 4618 ट्रेन यात्रियों पर जुर्माना लगाया है। पश्चिमी रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि मुंबई उपनगरीय मार्ग पर 2060 यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया। वहीं, मध्य रेलवे ने बताया कि 2558 यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया और तीन लाख 28 हजार 500 रुपये की पेनाल्टी वसूली गई।  

पूरे शहर में तैनात किए गए हैं 1200 मार्शल

बीएमसी अधिकारी ने बताया कि पूरे शहर में मास्क न पहनने वाले लोगों को पकड़ने के लिए और उन पर जुर्माना लगाने के लिए 1200 मार्शल तैनात किए गए हैं। सभी 24 वार्ड में 50-50 मार्शल लगाए गए हैं। बता दें कि मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3663 नए मामले सामने आए थे। कोरोना महामारी को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। 

महापौर किशोरी ने की लोकल ट्रेन से यात्रा

मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने बुधवार को शहर में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए लोगों के बीच मास्क के इस्तेमाल के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए लोकल ट्रेन में यात्रा की। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि सेंट्रल रेलवे के रूट पर भायखला में ट्रेन में सवार होने से पहले पेडनेकर ने स्टेशन के बाहर का जायजा लिया और आस पास बिना मास्क के घूम रहे लोगों से मास्क पहनने के लिये कहा।

अधिकारी ने कहा, ‘मेयर ने पाया कि स्टेशन पर स्थित एक दूकान के दो वेंडरों ने सही तरीके से मास्क नहीं पहना है। इसके बाद पेडनेकर ने उनसे हमेशा मास्क पहनने के लिये कहा और दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने पर पुलिस कार्रवाई की चेतावनी भी दी।’ भायखला से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक की उनकी यात्रा के दौरान महापौर ने देखा कि कई लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर उतरने के बाद महापौर शांताक्रूज गईं जहां वह नगर निकाय के एक दल के साथ उस होटल में अचानक पहुंचीं जहां खाड़ी के देशों से लौटे लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत पृथक-वास में रखे गए थे। पृथक-वास लोगों की सूची में शमिल चार लोग अनुपस्थित मिले। महापौर ने लापता चार यात्रियों और होटल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया।


Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About