भारत के 10 गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स

30 Nov 2020 | others
 भारत के 10 गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स

दुनिया में विविधता के बहुत से उदाहरण हैं कुछ उदाहरण प्रकृति की मदद से बने हैं तो कुछ लोगों ने अपने अथक प्रयास या फिर सनक के दम पर बनाये हैं. आइये इस लेख में भारत के लोगों द्वारा बनाये गए 10 रोचक गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स के बारे में जानते हैं.

योग करने के लिए इकठ्ठा हुई सबसे बड़ी भीड़:

21 जून 2015 को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजपथ (दिल्ली) पर करीब 35,985 लोगों ने योग दिवस के मौके पर भाग लिया था जिसमे 84 देशों के भागीदारों ने भी भाग लिया था. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने एक साथ योग किया इसलिए यह घटना गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हो गयी है.

नाक से टाइपिंग: 

दराबाद के खुर्शीद हुसैन दुनिया में नाक से सबसे तेज टाइपिंग कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. खुर्शीद ने 47 सेकंड्स में 103 करैक्टर टाइप किये हैं.

सबसे बड़ी रोटी:

गुजरात के जामनगर में रहने वाले दगडू सेठ ने 2012 में दुनिया की सबसे बड़ी रोटी बनायी है जिसका वजन 145 किलो ग्राम है.

 

दुनिया की सबसे छोटी महिला:

नागपुर में रहने वाली दुनिया की सबसे छोटी महिला कही जाने वाली 23 वर्षीय ज्योति आमगे की ऊंचाई सिर्फ 61.95 सेंटीमीटर अथवा लगभग 2 फीट है. इससे पहले ज्योति को सबसे छोटी बालिका (teenager) का ख़िताब भी मिल चुका है.

दुनिया की सबसे लम्बी पगड़ी: 

पंजाब के पटियाला में रहने वाले अवतार सिंह मौनी की पगड़ी की लम्बाई 645 मीटर है जिसका वजन 45 किलोग्राम है. इसे एक बार पहनने में करीब 6 घंटे का समय लगता है.

सबसे बड़ी बिरयानी:

सन 2008 में दिल्ली में कोहिनूर फूड्स लिमिटेड ने 12000 किलोग्राम चावल और सब्जियों की मदद और ‘60 सेफ’ की कड़ी मेहनत के बाद दुनिया की सबसे बड़ी बिरयानी बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

सबसे ज्यादा गाने लिखने का रिकॉर्ड:

मशहूर गीतकार अनजान के बेटे समीर ने पिछले 30 सालों से फिल्मों में बहुत हिट गाने लिखे हैं। समीर ने 30 सालों के अपने फ़िल्मी सफ़र में क़रीब 650 फिल्मों में 4000 गाने लिखे हैं। किसी भी गीतकार ने अब तक इतने गाने नहीं लिखे है.

विश्व की सबसे बड़ी मूंछे:

जयपुर के निवासी राम सिंह चौहान (58) दुनिया की सबसे बड़ी मूंछों का विश्व खिताब रखते हैं। उनकी मूंछों की लम्बाई 14 फुट है. राम सिंह पिछले 32 सालों से अपनी मूछें बढ़ा रहे हैं.

हिमाचल के कुल्लू का लोकनृत्य:

26 अक्टूबर, 2015 को कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) दशहरा महोत्सव के दौरान कुल्लू घाटी में पारंपरिक वेशभूषा में सजे 10,000 पुरुष और 10,000 महिलाओं ने हिस्सा लिया था। ‘बेटी है अनमोल’ संदेश के प्रसार के लिए 20,000 से अधिक लोगों ने नृत्य में हिस्सा लिया था। गिनीज बुक अधिकारियों को कार्यक्रम के बारे में सूचित किया गया था जिन्होने इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया था.

सबसे लंबा एकल नृत्य मैराथन:

नर्तकी हेमलता द्वारा लगातार 123 घंटे और 15 मिनट तक केरल संगीत अकादमी में नृत्य पेश किया गया था जो कि एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About