यह कार कर सकती है पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त


9 से 12 साल के चार बच्चों ने मिलकर बना डाली एक ऐसी गाड़ी जो प्रदूषण फैलाती नहीं बल्कि वायुमंडल में उपस्थित प्रदूषण को शुद्ध करती है। क्योंकि इसमें लगा है डस्ट फिल्ट्रेशन सिस्टम जिससे इसके संपर्क में जितनी प्रदूषित हवा आती है यह उसको शुद्ध करके बाहर निकल देता है। आने वाले समय में यह गाड़ी पर्यावरणीय दृष्टि से लोगों के लिए जरूरी बन जाएगी। रोबोटिक साइंटिस्ट मिलिंद राज के निर्देशन में इन चार बच्चों ने इस भविष्य की कार का निर्माण किया है, तो आईए जानते हैं इन बच्चों से इन्होंने कैसे-कैसे इस गाड़ी को डेवलप किया है।

12 वर्षीय श्रेयांश मल्होत्रा जानकारी देते हुए बताते हैं कि इन गाड़ियों में लगा डस्ट फिल्ट्रेशन सिस्टम बेसिकली हेपा फिल्ट्रेशन सिस्टम और स्क्वीज ग्लेज फैन आदि के द्वारा वर्क करता है। स्क्वीज़ ग्लेज़ फैन सॉरी प्रदूषित हवा को अंदर अवशोषित करता है और हेपा फिल्टर गंदी हवा को शुद्ध कर क्लीन एयर बाहर छोड़ता है। डिजाइन की बात कर तो ये इको फ्रेंडली गाड़ियां 2 सीटर है जिनको बड़े सुंदर और शाही तरीके से डिजाइन किया गया है जो देखने में एक मॉडल कार के रूप में लगती है। इसके डैशबोर्ड में सामान्यतः स्पीडोमीटर, सेंसर युक्त डिस्प्ले आदि सभी फीचर्स उपलब्ध है जो बट्नों और स्विचों के माध्यम से बड़े ही आसानी से प्रयोग किए जाते हैं। कार के इंजन को चलाने के लिए 12-12 वोल्ट की चार बैटरी है अर्थात् ये 48 वोल्ट की बैटरी के माध्यम से रन करती है। डी एफ एस सिस्टम वर्क के लिए पाइप सीटों के नीचे कनेक्ट है। इसी प्रकार एक दूसरी कार में सेफ्टी परपज का ध्यान रखते हुए फैमिली कार के रूप में डेवलप किया है। इन गाड़ियों की अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहती है।

वहीं 11 साल के गर्वित सिंह बताते हैं कि उनके द्वारा डिजाइन ये कार वेस्ट मटेरियल को रिसाइकल करके बनाई गई है जो देखने में बड़ी ही शानदार और शाही लग रही है। इन्होंने इस गाड़ी में फैब्रिकेशन और वेल्डिंग का वर्क किया है। विराज बताते हैं कि इस गाड़ी को बनाने में 2 साल लगे तथा पहली बार बनाने में 3 लाख रुपए का खर्चा आ गया था लेकिन यदि अब बनाया जाए तो केवल 70 से 90 हज़ार की लागत में बनकर तैयार हो सकती है। 9 साल के अमित मल्होत्रा ने गाड़ी में बड़े ही सुंदर तरीके से पेंटिंग करके उसमें चार चांद लगाए हैं। इन बच्चों के मार्गदर्शक मिलिंद राज बताते हैं कि अभी यह गाड़ियां बाजार में आने हेतु रजिस्टर्ड होने की प्रक्रिया में है। इनका उद्देश्य इन कारों के माध्यम से पर्यावरण वातावरण को शुद्ध करना है। ऐसे शानदार विचार रखने वाले रोबोटिक साइंटिस्ट से यदि आप संपर्क करना चाहते हैं तो उनका पता गोमती नगर लखनऊ है। जिनको आप मिलिंद राज के नाम से भी सर्च कर सकते हैं। ऐसी शानदार और गर्वित कर देने वाली जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ। धन्यवाद॥
Comment
Also Read

ट्रैक्टर पर सिर्फ 5
edhgmn,mngdfd

ग्लूटेन-फ्री आहार: किसके लिए ज़रूरी और क्यों?
ग्लूटेन-फ्री आहार (Gluten-Free Die

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

व्रत और उपवास में खाए जाने वाले खाद्य पदार्थ और उनका महत्व
भारत में व्रत और उपवास धार्मिक एवं

इंटरमिटेंट फास्टिंग का विज्ञान, लाभ और सावधानियाँ
इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent
Related Posts
Short Details About